Categories: न्यूज़

BHU CONTROVERSY: असिस्टेंट प्रोफेसर का विवादित कैलेंडर, भगवान श्री राम की जगह अपनी तथा सीता मां की जगह लगाई पत्नी की तस्वीर

Published by
BHU CONTROVERSY

BHU CONTROVERSY: एक बार फिर से विवादों में है। इस बार यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर की एक विवादित कैलेंडर पर विवाद सामने आया है। Banaras Hindu University (बीएचयू) के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने ही भगवान राम की जगह खुद की तथा सीता माता की जगह अपनी पत्नी की तस्वीर प्रदर्शनी में लगाई है। इस मामले को लेकर University के छात्रों ने आपत्ति जताते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी हैं।



बता दें कि University के विजुअल आर्ट विभाग (Visual Arts Department) में फरवरी से प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। यह काला संबंधित प्रदर्शनी एक महीने तक के लिए प्रदर्शित भी की जा रही है। इसी प्रदर्शनी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी कि बीएचयू कला विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नरेश कुमार ने कैलेंडर आर्ट के प्रदर्शन में भगवान राम के चेहरे की जगह खुद का तथा सीता माता की जगह अपनी पत्नी का चेहरा लगाया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताई वजह

इस पूरे विवाद पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमरेश कुमार ने यह बताया कि वो आज से 10 साल पहले दिल्ली में भी इसी तरह के कैलेंडर प्रदर्शनी लगाते थे। जिसमें वह खुद की तथा पत्नी की तस्वीर प्रदर्शित कर चुके हैं। उनका यह मानना है कि ये आस्था से जुड़ा मामला है। खुद तथा अपने परिवार को भगवान राम का बहुत ही बड़ा भक्त बताते हैं।

दुनिया का सबसे खतरनाक Maanjha यही बनता है

स्कूल में हिजाब का विरोध, सरकारी स्कूल में नवाज करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा



एडमिशन पीएचडी, एमफिल के लिए एप्लीकेशन जारी

Banaras Hindu vishwavidyalay ने 2021-22 के लिए पीएचडी (PhD), एमफिल(MPhil), एकीकृत एमफिल पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। Online आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है। उम्मीदवार BHU की प्रवेश परीक्षा portal bhuonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Recent Posts