Categories: न्यूज़

Bharti Singh: ‘परी नहीं हूं जो रेस्ट करूं’, मेटरनिटी पिरियड में काम पर लौटी भारती सिंह का ट्रोल्सॅ को जवाब

Published by
Bharti Singh

Bharti Singh: जब कोई भी महिला मां बनती है, तो उसकी दुनिया हमेशा के लिए बदल ही जाती है। मातृत्व के बाद कुछ महिलाओं की जिंदगी सिर्फ अपने बच्चों के ईर्द-गिर्द ही घूमने लगती है, वहीं कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ अपने करियर पर भी फोकस कर लोगों को प्रेरित करती हैं। जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं। इस कॉमेडियन ने अपने बेबी बॉय को जन्म देने से एक दिन पहले तक काम किया था।

कॉमेडियन Bharti Singh और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया शादी के चार साल बाद हाल ही मे माता-पिता बने हैं। तीन अप्रैल को भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया है। अपनी डिलीवरी के 11 दिन बाद ही भारती सिंह काम पर भी लौट आईं हैं। कॉमेडियन टीवी शो हुनरबाज़- देश की शान (Hunarbaaz- Desh Ki Shaan) के सेट पर एंकरिंग करती हुई नज़र आई।

लोगों ने Bharti Singh तारीफ की

Bharti Singh

भारती सिंह के इस फैसले की बहुत से लोगों ने सराहना की थी। एक मां को अपने नवजात बच्चे को छोड़कर काम पर जाना बड़ा ही कठिन होता है। भारती ने जिस प्रकार अपनी वर्क लाइफ़ और पर्सनल लाइफ़ में बैलेंस बनाया है, लोग इसकी सराहना कर रहे हैं।

ट्रोल हो रही Bharti Singh

वैसे कुछ लोग ऐसे भी है जो भारती सिंह को बुरा भला भी कह रहे हैं। कुछ ने ट्रोल करते हुए कहा, ‘अरे इतना छोटा बच्चा छोड़ के आ गई, अब इतनी भी क्या जल्दी थी?’

Bharti Singh ने ट्रोल्स की बोलती बंद की

भारती सिंह भी ट्रोल्स की बात सुनकर चुप नहीं रही। उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, ‘हमें फैंस का ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिला है। कई लोग हमारी तारीफ़ कर रहे हैं कि हां वो बहुत ही स्ट्रॉन्ग हैं, वो अपने काम पर वापस आ चुकी हैं।’ भारती सिंह ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपकी फैसले को सही मानकर आपका समर्थन करेंगे या फिर कुछ आपके काम में नुक्ताचीनी करते हुए आपकी आलोचना करेंगे, किंतु, आलोचकों को नजरंदाज करके हमें सिर्फ़ सकारात्मक बातों पर ही ध्यान देना चाहिए।

हम कोई ऊपर से उतरी हुई परियां नहीं है – Bharti Singh

Bharti Singh

Bharti Singh ने आगे कहा, ‘हम कोई आसमान से उतरी हुई परियां नहीं है जो रेस्ट करेंगी, क्योंकि बहुत सारी ऐसी वर्किंग वुमन होती है जो एक हफ़्ते भर के बच्चों को छोड़ कर भी काम पर जाती हैं।’

पहले तुम लोग पत्थर चला रहे थे अब बुलडोजर चल रहा तो क्या हुवा सुदर्शन न्यूज़ की पत्रकार ने जब ये बोला

पुष्पा का स्वैग, अल्लू अर्जुन ने तंबाकू कंपनी का ब्रांड एंडोर्समेंट करने से किया इन्कार, फैंस के बीच नहीं देना चाहते गलत मैसेज

Bharti Singh ने ये भी कहा कि कुछ वर्क कमिटमेंट्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है, हमें हमारे काम पर वापस लौटना पड़ता है। घर पर बच्चे को छोड़कर आने के बात करते हुए भारती सिंह ने कहा कि वो क़िस्मतवाली हैं कि बच्चे की देखभाल करने के लिए उनके पास परिवार है। भारती ने कहा, हमारे परिवार में इतने लोग मौजूद हैं कि मेरा बच्चा कभी अकेला नहीं होगा। वो बिल्कुल ही सही हाथों में है।’

वैसे भारती सिंह का निर्णय वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है।

Recent Posts