best smart watches: अगर हम बढ़ती टेक्नोलॉजी की बात करें और उसमें स्मार्ट वॉच को शामिल ना करें तो यह बहुत ही नाइंसाफी होगी | स्मार्ट वॉच ने हमारी जिंदगी को और भी आसान बना दिया है |अब हम घड़ी से भी लोगों के पास फोन कॉल कर सकते हैं| सभी टेक कंपनियां अपने आप को साबित करने के लिए नई-नई स्मार्ट वॉच निकालती रहती हैं | तो अगर आप कोई नई स्मार्ट वॉच 10000 की रेंज में खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इसमें आने वाली तीन सबसे बेस्ट स्मार्टवॉच,अतः पूरा लेख ध्यान से पढ़ें और एक सही चुनाव करें।
इस पोस्ट में
अगर इस स्मार्ट वॉच को देखें तो इसमें mi की ब्रांडिंग मिलती है|जिसमें 1.3 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है| जिसका रिवॉल्यूशन 348 * 442 पिक्सेल है |इसमें इंटीग्रेटेड सेंसर भी दिया गया है साथ ही जीपीएस, स्लीप मॉनिटर ,हार्ट रेट मॉनिटर ,और अन्य कई फीचर्स भी दिए गए |
Mi Watch Revolve Active की बैटरी जो कि 420 mah है 14 दिनों तक सिंगल चार्ज पर चल सकती है |इन सभी के अलावा इसमें 117 फिटनेस मोड मिलते हैं इसके अलावा यह 119 फेस को सपोर्ट करती है| इसकी शुरुआती कीमत ₹9999 है|
अगर हम इस स्मार्ट वॉच की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.39 इंच की राउंड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जोकि 454×454 पिक्सेल की है|इसमें ऑन ऑफ फंक्शन और ऑलवेज ऑन फंक्शनलिटी का भी सपोर्ट दिया गया है|इसमें एंटी फिंगरप्रिंट के साथ-साथ टेंपर्ड ग्लास भी दिया गया है जिसका वजन 32 ग्राम है |
अगर बात बैटरी बैकअप की की जाये तो आपको बता दें कि बैटरी बैकअप के मामले में यह आगे है क्योंकि इसमें आपको 471 mah की बड़ी बैटरी दी जाती है जोकि 24 दिनों तक चलती है |
कनेक्टिविटी के मामले में भी यह घड़ी बेहतरीन है इसमें ब्लूटूथ 5.0,स्लीप ट्रैकिंग ,हार्ट रेट ट्रैकिंग सेंसर ,वॉइस सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग और पीएआई स्कोर कैलकुलेटर दिया गया है इसके साथ ही इसमें वॉइस टॉकिंग असिस्टेंट दिया गया है |इस वॉच में 90 स्मार्ट मोड और 50 वाचफेस दिए गए हैं यह बात स्टीम लेवल और लगातार हाइड्रेट मॉर्निंग करती है |इसकी कीमत भी ₹9999 है|
किसान आंदोलन में जो किसान मरे हैं वह आतंकवादी थे असली देशभक्त मोदी हैं
जिन बालों को आप कूड़ेदान में डाल देते हैं, उनसे होता है लाखों करोड़ों का व्यापार
Realme Watch S भी एक बेहतर स्मार्टवॉच है अगर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 1.3 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिवॉल्यूशन 360×360 पिक्सेल है|यह वॉच एलमुनियम बॉडी की बनी हुई है जिसमें सिलिकॉन की स्टेप दी गई है |इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है |और या वाटरप्रूफ है कॉल की क्षमता भी इसमें ऐड की गई है| फिटनेस ट्रेकिंग के फीचर दिए गए हैं और इसका बैटरी 390 इंच की है।
इस घड़ी की बैटरी एक बार चार्ज होने पर 15 दिनों तक चलती है| इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ऑक्सीजन ट्रैकर और 16 स्पोर्ट मोड दिए हैं इसमें अपने स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं |अगर इसकी बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत ₹4999 है|तो यह कुछ आकर्षक सी स्मार्टवॉच हैं जो बेहतर दाम पर आप खरीद सकते हैं।