Bank Account Alerts
Bank Account Alerts: आपके बैंक अकाउंट पर है खतरा. एक नए वायरस को लेकर के चेतावनी दी गई है. इससे सिर्फ एक गलती से आपका बैंक अकाउंट पूरा खाली हो सकता है. इसको लेकर सरकारी एजेंसी की तरफ से चेतावनी जारी की गई है. आपके फोन में इंस्टॉल होकर ये वायरस बैंकिंग डिटेल्स को चुरा लेता है.
भारतीय बैंकिंग कस्टमर्स को बेहद सावधान हो जाने की अवश्यकता है. कस्टमर्स को टारगेट किया जा रहा है. इस बार एक नए तरीके के मोबाइल बैंकिंग मैलवेयर कैंपेन से कस्टमर्स को निशाने पर लिया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर के इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने चेतावनी भी जारी की है.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी CERT-In ने अपनी हालिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी भी दी है. इसी कारण से SOVA मैलवेयर से बच के रहने की जरूरत है. यह पहले रूस, अमेरिका एवम स्पेन जैसे देशों को टारगेट कर रहा था. अब भारत और दूसरे कई देशों को भी इसकी लिस्ट में ऐड कर दिया गया है.
SOVA मैलवेयर का यह लेटेस्ट वर्जन अपने आपको एंड्रॉयड ऐप के जरिए से छुपा लेता है. यह काफी पॉपुलर ऐप्स जैसे कि Chrome, Amazon, NFT प्लेटफॉर्म के लोगो का इस्तेमाल कर के अपने आपको छुपा के रखता है. इस वजह से लोग इसे बिना जाने भी डिवाइस में इंस्टॉल कर लेते हैं.
इसके बाद से यह वायरस एक्टिव होकर लोगों को टारगेट करना भी शुरू कर देता है. SOVA मैलवेयर का नया वाला वर्जन 200 से भी ज्यादा मोबाइल एप्लीकेशन को टारगेट कर रहा है. इसमें कई बैकिंग ऐप्स के अलावा भी क्रिप्टो एक्सचेंज और कई वॉलेट्स भी शामिल हैं.
यूजर्स की लॉगिन डिटेल्स को यह मैलवेयर तब चुरा लेता है जब वो अपने नेट बैंकिंग ऐप्स में अपने बैंकिंग अकाउंट को एक्सेस करने के लिए लॉगिन करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैलवेयर को SMS फिशिंग के जरिए से फैलाया जा रहा है.
ये दोनो लड़के किसके दीवाने हो गए है जो चिला चिला के रैप गा रहे हैं
Chandigarh MMS लीक का आरोपी सन्नी सहित 1 अन्य गिरफ्तार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
फेक एंड्रॉयड ऐप डिवाइस पर इंस्टॉल होने के साथ ही एक्टिव भी हो जाता है. इसके बाद यह सभी ऐप्स की लिस्ट कमांड और कंट्रोल अपने सर्वर पर भेज देता है. जिसका काफी फायदा स्कैमर्स उठाते हैं. इसके बाद कमांड और कंट्रोल सर्वर से सभी टारगेट किए गए एप्लीकेशन के लिए एड्रेस भेजा जाता है. इन ऐप्स को इसके बाद मैलवेयर और कमांड और कंट्रोल सर्वर से कंट्रोल भी किया जाता है.
जब यूजर्स इन ऐप्स को हटाने की कोशिश करते हैं तो यूजर्स को काफी ज्यादा पॉप-अप दिखाए जाते हैं और कहा जाता है कि यह बिल्कुल सेफ है. आपको इससे बचने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करने से हमेशा ही बचना चाहिए. ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी सभी परमिशन पर जरूर ही ध्यान दें. अगर वो ऐप्स गैर-जरूरी परमिशन की डिमांड कर रहे है तो बिल्कुल सतर्क हो जाइए.