Bangladesh: ढाका में इस्कॉन मंदिर पर हमला, भीड़ ने की लूटपाट और तोड़फोड़

Published by
ढाका में इस्कॉन मंदिर पर हमला

Bangladesh में हिंदू धर्म स्थलों पर हमला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बांग्लादेश की कैपिटल ढाका में कम से कम 150 चरमपंथियों ने गुरुवार को होली के मौके पर हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ कर दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यहां इस्कॉन राधाकांत मंदिर पर हमला हुआ है। हालांकि देश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कल्याण के लिए काम करने वाले संगठन वॉइस आफ बांग्लादेशी हिंदू ने हमले के बाद से कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इसके साथ ही मदद की भी अपील की है।

वॉइस ऑफ बांग्लादेश ने अपने ट्विटर में लिखा


वॉइस ऑफ Bangladesh ने अपने ट्विटर में यह लिखा है कि शब-ए-बरात की रात, चरमपंथी एक बार फिर ढाका के वारी राधाकांत इस्कॉन मंदिर पर हमला कर रहे हैं। हम सारे हिंदुओं से यही अपील करते हैं कि मंदिर की सुरक्षा करने में अपनी भूमिका निभाई। हालांकि इस Twitter Handle पर हमले से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी Share की गई है। संगठन ने ये भी दावा किया है कि जब चरमपंथी समूह ढाका में इस्कॉन मंदिर पर हमला कर रहा था। तब पुलिस ने भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं की।

हमला रात 8 बजे के करीब किया गया

दरअसल इस मामले में हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है। जिसमें ये बताया गया है कि हाजी सफीउल्लाह ने नेतृत्व में 150 लोगों ने इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया। जो कि ढाका के वारी थाना में 22 लालमोहन साहा स्ट्रीट पर स्थित है। यह घटना 17 मार्च की रात 8 बजे की है। एचएएफ की ओर से यह कहा गया है कि उन्होंने मंदिर, मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की तथा पैसा व दूसरा कीमती सामान भी लूटा। इस हमले के दौरान ही लगभग 3 हिंदू वक्त घायल हो गए हैं।


Bangladesh

क्या कहा मानवाधिकार के निदेशक ने??

फिलहाल हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने ट्वीट में यह कहा है कि मंदिर पर 150 लोगों की भीड़ ने हमला किया था। जिसमें से 3 लोग घायल हो गए हैं। एचएएफ के मानवाधिकार निदेशक दिपाली कुलकर्णी ने यह कहा कि Bangladesh में बंगाली हिंदू नरसंहार के दौरान जो लोग मारे गए। विस्थापित हुए तथा जिनके साथ बलात्कार हुआ और एक हफ्ते पहले ही दुनिया भर ने उनकी 51वीं बरसी मनाई थी। लेकिन चरमपंथी हमें यह याद दिला रहे हैं कि आज भी नरसंहार का असर है।

जब एक मुस्लिम लड़का सुनाने लगा गीता के श्लोक

मुसलमान शख्स ने अपने हिन्दू दोस्त की बचाई जान , दे दी अपनी किडनी भी

निंदा इस्कॉन कोलकाता ने की

Bangladesh बता दें कि इस्कॉन कोलकाता की वाइस प्रेसिटेंड राधारामण दास ने ढाका के मंदिर पर हुए हमले पर यह कहा कि यह हमला गंभीर चिंता का विषय है। हम बांग्लादेश की सरकार से सख्त कार्रवाई करने तथा देश में हिंदू अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने का भी अनुरोध करते हैं। बीती शाम श्रद्धालु जब गौर पूर्णिमा उत्सव की तैयारी कर रहे थे। तभी 200 लोगों की भीड़ ने ढाका के श्री राधा कांत मंदिर के परिसर में प्रवेश किया तथा उन पर हमला कर दिया। जिसमें से 3 लोग घायल हो गए हैं। वह पुलिस को बुलाए तथा बदमाशों को भगाने में सफल रहे।

Bangladesh

Recent Posts