Categories: News

Bageshwar Dham Sarkar: पटना में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में चोरों का हमला, उड़ाई कई लोगों की चेन, 24 महिलाएं हिरासत में

Published by
Bageshwar Dham Sarkar

Bageshwar Dham Sarkar: बिहार की राजधानी पटना में चल रही बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की कथा में एक बार फिर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है । नौबतपुर में लगे बागेश्वर धाम के दरबार में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है । कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में चेन स्नेचरों ने कई लोगों की चेन,आभूषण चोरी कर लिए हैं । पुलिस ने इस मामले में अब तक 24 महिलाओं को हिरासत में लिया है । बताया जा रहा है कि भीड़ वाली जगहों पर इस तरह के महिला गिरोह सक्रिय होकर घटना को अंजाम देते हैं । पुलिस के अनुसार इस घटना में भी संगठित गिरोह का हाथ है ।

पुलिस ने 24 महिलाओं को किया गिरफ्तार

Bageshwar Dham Sarkar

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन इन दिनों पटना के नौबतपुर में किया जा रहा है । बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में जैसा कि अनुमान था लाखों लोगों की भीड़ जुट रही है । इस भीड़ में ज्यादातर महिलाओं की संख्या है । वहीं इसी का फायदा उठाकर गहने चोरी करने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं ।

इस गिरोह ने कथा शुरू होने से एक दिन पहले कलश यात्रा के दौरान भी कई महिलाओं के गहने चोरी किए थे । नौबतपुर पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर इस गिरोह की 24 महिलाओं को गिरफ्तार किया है । इनमे से 2 के पास चोरी का सामान भी बरामद हुआ है ।

अंतरराज्यीय गिरोह में शामिल हैं यूपी,बिहार और पश्चिम बंगाल की महिलाएं

Bageshwar Dham Sarkar

Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र शास्त्री के नौबतपुर में चल रहे कार्यक्रम में चेन स्नैचिंग और लूटपाट की घटना सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई । पुलिस के अनुसार यूपी,बिहार और पश्चिम बंगाल की कुछ महिलाएं गिरोह बनाकर चेन स्नैचिंग,गहने चोरी की घटना को अंजाम देती हैं । ये लोग भीड़ वाली जगहों में महिलाओं को निशाना बनाती हैं । पुलिस को जानकारी मिली थी कि कलश यात्रा के बाद गहने चोरी की घटना में इसी गिरोह का हाथ था जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और खुफिया इनपुट के आधार पर गिरोह की 24 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया ।

नौबतपुर के थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन स्थल पर गिरोह सक्रिय था जिसमें 24 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि इनमे से 2 के पास चोरी किया सामान बरामद हुआ है। नौबतपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि पकड़ी गई महिलाओं पर 109 के तहत कार्यवाही की गई है। उन्हे अब अदालत में पेश किया जाएगा।

कभी देखा 3 फीट का ऑटो ड्राइवर

वेस्ट यूपी का “छोटा शकील” Anil Dujana मुठभेड़ में हुआ ढेर, जानिए 18 मर्डर करने वाले गैंगस्टर की खौफनाक कहानी

पुलिस कर रही कड़ी निगरानी

भीड़ का फायदा उठाकर चेन सहित आभूषण चोरी करने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है । गिरोह बनाकर महिलाओं के गहने चोरी करने वाले गिरोह की जानकारी देते हुए नौबतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है और ऐसे कार्यक्रमों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं । उन्होंने बताया कि नौबतपुर में चल रही बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भी सुरक्षा के बंदोबश्त किए हैं ।

Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं

Bageshwar Dham Sarkar

बिहार के नौबतपुर में Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र शास्त्री की कलश यात्रा एवम कथा के दौरान चोरी की घटना पहली घटना नहीं है । इससे पहले बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध हुए धीरेंद्र शास्त्री की कथाओं और दरबार में होने वाली भीड़ का फायदा उठाकर पहले भी महिलाओं के गहने चोरी हुए हैं । लाखों की तादाद में आने वाली भीड़ का चेन स्नेचर्स गिरोह फायदा उठाते हैं ।

बता दें कि इससे पहले मुंबई के मीरा रोड में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन हुआ था जिसके बाद कई महिलाओं की चेन,मंगलसूत्र चोरी हो गया थे । करीब 50–60 महिलाओं ने अपने साथ हुई चोरी की रिपोर्ट मीरा रोड थाने में जाकर की थी । महिलाओं ने बताया था कि 36 महिलाओं के करीब 4 लाख 87 हजार के गहने चोरी हुए हैं । घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था ।

Recent Posts