Categories: News

Baba Ramdev: बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर बाबा रामदेव की लोगों को सलाह-पैसे ज्यादा कमाने के तरीके खोजो

Published by

Baba Ramdev: जैसा कि अंदेशा था हाल ही में 5 राज्यों में हुए चुनावों के बाद लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं।आज यह 10 वां दिन है जब तेल विपणन कम्पनियों ने डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाये हैं।आज करीब 80-80 पैसों की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल करीब 101 रुपये और डीजल के दाम 93/लीटर पर पहुंच गए हैं।

बढ़ते दामों पर क्या कहा Baba Ramdev ने

Baba Ramdev

लगातर बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों पर योग गुरु बाबा रामदेव का बयान सुर्खियों में है।कल बुधवार को हरियाणा के करनाल में एक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बाबा रामदेव ने हवाई पट्टी पर पत्रकारों द्वारा पूछे जा रहे सवालों के जवाब दे रहे थे।इसी बीच पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,”बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतें हम सबके लिए चिंता का विषय हैं “उन्होंने सरकार का पक्ष लेते हुए कहा,”देखिए सरकार भी मजबूर है।जब वह महंगा पेट्रोल-डीजल बेचेगी तो उसे ज्यादा टैक्स मिलेगा,उसी से देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को वेतन दिया जाएगा,सड़कें बनाई जाएंगी।

लोग अपनी कमाई बढ़ाएं

Baba Ramdev

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों पर सरकार के विरोध में तो कुछ नहीं कहा उल्टे वह लोगों को ही नसीहत देने लगे।उन्होंने कहा,”बढ़ती महंगाई चिंता का विषय है और यह चुनौती भी है ऐसे में लोगों को अधिक श्रम करना चाहिए ताकि उनकी कमाई बढ़े और चीजें संतुलन में आ सकें।” उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वह सन्यासी होकर भी सुबह 4 बजे जग जाते हैं और रात 10 बजे तक काम करते हैं।उन्होंने कहा कि लोगों को भी आलस छोड़कर कमाई बढ़ाने के उपायों पर अमल करना होगा तभी बात बनेगी।

इटावा में कौन आगे अखिलेश या योगी

सुप्रीम कोर्ट मे मोदी की अपील, कहा जिन राज्यों में हिंदुओं को संख्या कम है, वहा उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा मिलना चाहिए

करनाल दानी कर्ण की धरती है, यहां दान देने वालों की कमी नहीं है Baba Ramdev

हवाई जहाज से उतरते ही उनका स्वागत करने के लिए हवाई पट्टी पर पंतजलि तथा अन्य संस्थानों से आये लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए योग गुरु ने कहा कि करनाल महाभारत कालीन दानी कर्ण की नगरी है यहां श्रम करने वालों और दान देने वालों की कमी नहीं है।

भड़क भी गए Baba Ramdev

Baba Ramdev

अमूमन शांत रहने वाले योगगुरु स्वामी रामदेव से जब एक पत्रकार ने पेट्रोल-डीजल पर उनके दिए पिछले बयान की याद दिलाई तो बाबा रामदेव का पारा चढ़ गया। उन्होंने पत्रकार को ही धमकाते हुए उसे चुप रहने की नसीहत दे डाली।उन्होंने गुस्से में कहा,”हाँ मैंने वह बयान दिया था लेकिन क्या कर सकते हो?कुछ कर सकते हो क्या?”उन्होंने कहा, “जब कुछ नहीं कर सकते तो चुप रहो,ज्यादा सवाल जवाब मत करो।तुम्हारे सवालों के जवाब देने के लिए मैं बाध्य नहीं हूं।अब आगे से ज्यादा उद्दंडता मत करना वरना मुझसे बुरा कोई न होगा।”

ज्ञात हो कि बाबा रामदेव के पत्रकार को इस तरह डांटने-धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है और हर कहीं इसी बात की चर्चा की जा रही है।

Baba Ramdev

Recent Posts