Categories: न्यूज़

ATVM Installed at Railway Stations: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी लगभग दो दर्जन रेलवे स्टेशन पर लगाए गए ATVM, टिकट लेने में होगी आसानी

Published by

स्टेशनों पर लगी स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन

ATVM Installed at Railway Stations

ATVM Installed at Railway Stations: रेलवे यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाई जा रही हैं। इससे यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी।

ATVM Installed at Railway Stations टिकट लेने के चक्कर में ट्रेन छूट जाती हैं ट्रेन

ATVM Installed at Railway Stations

भारतीय रेलवे: रेल यात्रा के दौरान टिकट के लिए लंबी लाइन में लगना किसी परेशानी से कम नहीं है। ऐसे में जल्दबाजी में स्टेशन पहुंचने वाले लोग अक्सर टिकट लेने के चक्कर में ट्रेन छूट जाते हैं, क्योंकि टिकट काउंटर पर लंबी कतार लग जाती है. जब तक वह टिकट खरीदता है, तब तक ट्रेन उस स्टेशन से निकल चुकी होती है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक पहल की है। यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाई जा रही हैं,

ताकि यात्रियों को टिकट के साथ प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए भीड़भाड़ से बचा जा सके। इसी क्रम में पहले चरण में पूर्व मध्य रेलवे के ए-1 और ए ग्रेड के 24 प्रमुख स्टेशनों पर कार्ड आधारित एटीवीएम लगाए गए हैं।

स्मार्ट कार्ड से होगा टिकट के पैसे का भुगतान

ATVM Installed at Railway Stations

एटीवीएम के जरिए रेल यात्री बिना लाइन में खड़े हुए टिकट काउंटर पर अनारक्षित टिकट खरीदकर यात्रा कर सकते हैं। प्लेटफार्म टिकट भी एटीवीएम से काटा जा सकता है। एटीएम से टिकट लेने के लिए यात्रियों को पहले टिकट काउंटर से स्मार्ट कार्ड लेना होगा। एक बार स्मार्ट कार्ड लेने के बाद इसे कभी भी रिचार्ज किया जा सकता है। इस कार्ड के जरिए ही टिकट के पैसे का भुगतान किया जाता है।

ATVM Installed at Railway Stations प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई है सुविधा

ATVM Installed at Railway Stations

यह सुविधा पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर, दीनदयाल उपाध्याय, सोनपुर, धनबाद और समस्तीपुर रेलवे मंडलों में पड़ने वाले चुनिंदा प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई है. जिसमें। दानापुर मंडल का पटना जंक्शन। 06, बक्सर, आरा, दानापुर, राजेंद्रनगर, पाटलिपुत्र स्टेशनों पर 03 मशीनों सहित कुल 21 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाए गए हैं। इसी प्रकार, धनबाद मंडल के डाल्टनगंज और कोडरमा स्टेशनों पर 04 मशीनों सहित धनबाद स्टेशन पर 03-03 मशीनों सहित कुल 10 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाए गए हैं।

डीजल का दाम तो बढ़ गया पर किराया नही बढ़ रहा, बता रहे हैं टैक्सी चला कर रोजाना कमाने वाले

सरकार का अहम फैसला- कोविड बूस्टर डोज रविवार से 18 साल से सभी ऊपर के लोग लगवा सकते हैं

22 एटीवीएम लगाए गाए सभी कार्ड आधारित

ATVM Installed at Railway Stations

पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. और गया जं. 04-04 और डेहरी पर सोन और सासाराम स्टेशनों पर 03-03 मशीनों सहित कुल 14 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाए गए हैं। इसी प्रकार सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 04, हाजीपुर, बरौनी और खगड़िया स्टेशनों पर 03-03 मशीनों सहित कुल 13 एटीवीएम लगाए गए हैं. 04 समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेशन, बेतिया, बापूधाम, मोतिहारी, नरकटियागंज, रक्सौल, सहरसा और समस्तीपुर स्टेशनों पर. लेकिन 03-03 मशीनों सहित कुल 22 एटीवीएम लगाए गए हैं।

Recent Posts