Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है । प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर घटना को अंजाम दिया । सूत्रों के मुताबिक यह घटना शनिवार रात उस वक्त हुई जब आजीवन कारावास की सजा में जेल में निरुद्ध अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था ।
प्रयागराज में हुई इस घटना के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं । देर रात सीएम योगी के आवास पर कानून व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग हुई। बता दें कि इस सनसनीखेज वारदात के बाद प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लगा दी गई है ।
इस पोस्ट में
शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ को तबियत खराब होने की शिकायत पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज मेडिकल कालेज चेक अप के लिए लाया जा रहा था उसी वक्त पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे अतीक पर बेहद करीब से गोली मारी गई । इसके कुछ ही पल बाद भाई अशरफ अहमद को भी गोली मारी गई । पत्रकारों के भेष में आए अज्ञात हमलावरों ने माफिया एवम उसके भाई को करीब 10 गोलियां मारी। इसी बीच एक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार के भी घायल होने की खबर है ।
वहीं ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले 3 हमलावरों को पकड़ लिया गया है । सूत्रों के अनुसार गोलियां बरसाने के बाद हमलावर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे । पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन लोग पत्रकार बनकर आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं,तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। उन्होंने आगे कहा कि हमलावरों के पास से कुछ असलहा बरामद हुआ है ।
प्रयागराज में हुई अतीक अहमद,अशरफ की हत्या के बाद संवेदनशीलता को देखते हुए सीएम योगी ने तुरंत हाई लेवल मीटिंग बुलाई जिसमें डीजीपी सहित उच्चाधिकारी शामिल हुए । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सरेआम हुई वारदात की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के भी निर्देश दिए । इसी के साथ पूरे प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है । बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी । वहीं प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस को गश्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं ।
सीएम योगी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया है । इसी के साथ सीएम योगी ने कानून से खिलवाड़ और माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं । वहीं अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है ।
जब पान बेचने वाले कि लड़की बन गई SDM
अतीक अहमद का बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में ढेर, खबर सुनते ही कोर्ट रूम में बेहोश हुआ अतीक अहमद
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में हुई इस जघन्य वारदात को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं । उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस कस्टडी में सरेआम गोलीबारी करके किसी को मार दिया जा रहा है जिससे आम जनता में भय का माहौल पैदा हो रहा है । उन्होंने आगे लिखा कि नाकामी के चलते प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है जैसे कुछ लोग जानबूझकर ऐसा माहौल बना रहे हैं ।
Atiq Ahmed Shot Dead, साल 2005 के राजू पाल केस में मुख्य गवाह रहे उमेश पाल का अतीक अहमद ने अपहरण करवा लिया था जिसके बाद आरोप है कि उसे अगवा कर रखा गया और जबरन राजीनामा लिखवा लिया गया था । इसके बाद साल 2007 में जब बसपा की सरकार आई तब केस के मुख्य गवाह उमेश पाल ने अगवा कर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। तब से यह केस चल रहा था वहीं बीती 24 फरवरी को इस केस की अंतिम गवाही के बाद अधिवक्ता उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।
इस केस में उमेश पाल की पत्नी ने अतीक सहित 9 लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । बता दें कि दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठे थे । वहीं इस केस में आरोपी रहे अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद की हाल ही में पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु हो गई थी। बता दें कि अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में तो उससे छोटा बेटा अली नैनी जेल में बंद है । वहीं अतीक के 2 नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं ।