Nupur Sharma: कोलकाता पुलिस ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के बारे में उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के संबंध में नोटिस जारी किया है। हालांकि उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 20 जून को शहर के नरकेलडांगा पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए बुलाया गया है। ये नोटिस दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41 के अंतर्गत जारी किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि कोई भी पुलिस अधिकारी, मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना, वारंट के बिना किसी भी संज्ञेय अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है। या फिर जिनके खिलाफ शिकायत की गई है।
इस पोस्ट में
पुलिस ने एक बयान में कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153ए, 295ए, 298 और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि यह नोटिस पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद से भारत के कुछ हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद आया है। हालांकि भाजपा के निष्कासित प्रवक्ता के खिलाफ पूर्वी मेदनीपुर में रविवार को FIR दर्ज की गई थी।
आपको बता दें कि नूपुर शर्मा के बयानों को लेकर बीते 3 दिनों से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के उलबेड़िया एवं पांचला, नदिया, मुर्शिदाबाद तथा उत्तर 24 परगना में पथराव तथा हिंसा भड़क उठी थी। इसको लेकर बंगाल का माहौल काफी गर्मा गया है। हालांकि बंगाल के अलग-अलग जिलों में नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी से गुस्साए प्रदर्शनकारी गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहे हैं।
Nupur Sharma पर यह आरोप है कि उन्होंने अभी हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहब्बत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। धारा 295A, 153A, 505B के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। हालांकि नूपुर शर्मा एक निजी टीवी चैनल की डिबेट में हिस्सा लेने पहुंची थी। ये डिबेट वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर थी। यह आरोप है कि उन्होंने इसी दौरान इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। इसके बाद से ही उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग हो रही है।
फोन नही था तो बिग बॉस में नही जा पाए, Adarsh Anand के स्ट्रगल की कहानी, उनकी जुबानी
लड़के और भाई की चाह में ‘वीना’ बन गई ‘वीनस’, चार महीने से चल रहीं थीं दवाइयां, 8 घंटे तक चला ऑपरेशन
भारतीय जनता पार्टी नेता नूपुर शर्मा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ कर चर्चा में आई थी। वो वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार थी। वर्तमान में वो भाजपा दिल्ली की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य हैं। वो दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वर्ष 2008 में एबीवीपी की तरफ से छात्र संघ चुनाव जीतने वाली एकमात्र उम्मीदवार थी।