Categories: विदेश

Anonymous Hackers: आखिर कौन  हैं  मास्क पहनने वाले Anonymous Hackers?, रूस के लिए बना सरदर्द, दी चेतावनी

Published by
Anonymous Hackers

Anonymous Hackers: टेक्नोलॉजी के इस युग में दुनिया जितना ही इंटरनेट पर निर्भर होती जा रही है उतना ही हमारे सामने जोखिम भी बढ़ता जा रहा है। आए दिन हम ऑनलाइन ठगी, साइबर क्राइम, हैकिंग या और भी कई अपराधों के बारे में सुनते हैं किंतु हमें कभी यह पता ही नहीं चलता कि आखिर इसे कौन अंजाम दे रहा है। घर बैठे बिठाए ही हमारी नाक के नीचे लाखों करोड़ों रुपए हमारी जानकारी के बिना खर्च हो जाते हैं और हम कुछ भी नहीं कर पाते।

वैसे, पर्दे के पीछे रह कर ही ये सारे खेल को बनाने व बिगाड़ने में एक खास किस्म के लोगों का हाथ होता है, जिन्हें हम हैकर्स के नाम से जानते है। रूस ने यूक्रेन पर किये हमले के बाद इन हैकर्स की नजर अब रूस पर पड़ चुकी है।

रुस की नाक में कर दिया दम

जी हां, आपने सही पढ़ा अब साइबर हैकर्स का सबसे खतरनाक इंटरनेशनल ग्रुप रूस के लिए सिरदर्द बन चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हैकर्स का ये ग्रुप लगातार साइबर हमले करके रूस को भारी संख्या में नुकसान भी पहुंचा रहा है। एनानिमस नामक ( Anonymous Hackers) ये हैकिंग ग्रुप एक ताकतवर हैकर कम्युनिटी के  है। बताया तो यह भी जा रहा है कि ये तमाम बेनाम ऑफलाइन और ऑनलाइन हैकर्स और एक्टिविस्ट कम्युनिटीज का मेन प्लेटफॉर्म है।

इन हैकर्स को लेकर कहा तो यहां तक जाता है कि इस इंटरनेशनल संस्था से भारत की भी कुछ हैकर्स कम्युनिटी भी कनेक्टेड हैं। अपने आप को गुमनाम ही रखने वाले ये हैकर्स अगर कभी किसी भी  प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरते भी हैं तो एक खास किस्म के गाई फॉक्स मास्क का उपयोग करते हैं।

हैकर्स ग्रुप का लोगो भी बेहद अजीब

इस हैकर्स ग्रुप ने अपना लोगो भी बेहद अजीबोगरीब रखा हुआ है। इन लोगो के ग्रुप में एक शख्स होता है जिसने सूट बूट पहन रखा है लेकिन ग्रुप में नजर आ रहे इस शख्स का सिर नहीं होता है। इस लिडर के सिर की जगह प्रश्नवाचक चिन्ह लगा हुआ होता है। एनानिमस वो हैकर्स है जो दुनियाभर की सरकारों, उनसे जुड़ी हुई एजेंसियों, कारपोरेशंस, सरकारी संस्थाओं और चर्चों के विरुद्ध हैकिंग का काम करते रहे हैं। कई बार तो इनके बड़े बड़े साइबर हमले भी चर्चा में रहे हैं।

एनानिमस ने हैक किया टीवी प्रसारण भी

Anonymous Hackers युक्रेन- रशिया वाॅर साथ ही अब एक बार फिर ये हैकर्स ग्रुप हाॅट टाॅपिक बन चुका है क्योंकि इसने रूस की तमाम सरकारी एजेंसियों पर साइबर हमले किया है साथ साथ ही यहां के आधिकारिक रुसी टीवी चैनल के प्रसारण को भी हैक कर लिया है। जबकि टीवी को हैक करना आसान नहीं होता है। रूस के टीवी प्रसारण को बीच में ही रोककर एनानिमस ने ये बताना शुरू कर दिया कि असल में रूस के हमले में सच्चाई क्या है।

रुस को दी चेतावनी

Anonymous Hackers

 एनानिमस हैकिंग ग्रुप ने इस युद्ध में लड़ रहे रूसी सैनिकों को मैसेज भेज कर आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा है। हैकिंग ग्रुप ने इसके बदले उन्हें मालामाल करने का ऑफर भी दिया है। हैकरों के मुताबिक उनका ये कदम बिल्कुल योग्य है क्योंकि रूस के हमले की वजह से ही यूक्रेन में पिछले तीन महीनों से सैकड़ों बेगुनाह लोग मारे जा चुके हैं और यह सिलसिला अब भी जारी है। हैकर्स ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि रूस ने यूक्रेन में शांति स्थापित न होने दी तो वह रूस पर साइबर हो रहे हमले और भी तेज़ कर देंगे।

दुनियाभर में इंटरनेट के अधिकारों और आजादी के लिए हैकिंग के साथ प्रदर्शन करने वाले इन एनानिमस हैकर्स ने रूस की कई वेबसाइटों के साथ भी छेड़छाड़ की है। अपने साइबर हमलों द्वारा इस ग्रुप ने रूस के कामकाज पर सीधा ही असर डालते हुए उसके लिए बड़ी ही शर्मनाक स्थिति पैदा कर दी है।

ये रामपुरी चाकू है, बच्चो के खेलने की चीज़ नहीं, तलवार भी चीर देती है

धोनी ने छोड़ी चेन्नई की कप्तानी, आसान नहीं जडेजा की राह

रहस्यमयी है एनॉनिमस हैकर्स ग्रुप

Anonymous Hackers पुरी ही दुनिया में फैला हुआ एनॉनिमस यानी अज्ञात नाम का ये हैकर्स ग्रुप इतना रहस्यमयी है कि किसी को ये भी नहीं मालूम है कि इसका लिडर कौन है या कौन इस ग्रुप को चलाता है। इंटरनेट के ज़रिए ही दुनिया भर के लोगों तक अपने संदेश पहुंचाने वाला ये ग्रुप अपने विरोध के तौर पर सरकारी वेबसाइटों को ही हैक कर लेता है और इंटरनेट के माध्यम से सरकारों के लिए परेशानी भी खड़ी करता है।

Anonymous Hackers ये हैकर्स जब भी कभी सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरते हैं तो गाई फॉक्स मास्क पहनते हैं। एक जरूरी बात गाई फॉक्स वे योद्धा थे जो 16वीं सदी में स्पेन की फौज की तरफ से लड़ते थे।

Anonymous Hackers

                 

Recent Posts