Anjana Om Kashyap: ” Aaj Tak News Channel ” की एंकर अंजना ओम कश्यप सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। लोगों ने कहां कि, इन मोहतरमा को यह अधिकार किसने दिया कि बुलड पर बैठकर रिपोर्टिंग कर रही है। युजर्स दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में बुलडोजर चलाकर लोगों के घर और मकान को जमींदोज करने को लेकर नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साध रहे हैं।
हनुमान जयंती के मौके पर हुए पथराव के बाद सुर्खियों में आई नई दिल्ली की जहांगीरपुरी में नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चलवा दिया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आर्डर भी किया था, जिसके बाद करीब दो घंटे तक तोडफ़ोड़ कार्रवाई करने के बाद यह उत्पात कार्रवाई रोकी गई थी। इसी मामले को इस कार्रवाई को कवर करने पहुंची “आज तक न्यूज़ चैनल” की एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) बुलडोजर पर बैठकर रिपोर्टिंग करती नजर आइ थी। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर युजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस पोस्ट में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हम देख सकते है कि अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) बुलडोजर के ड्राइवर से पूछती हैं कि अब आप किधर की ओर जा रहे हैं? उसके बाद वह मेडम सवाल करती हैं कि मैं भी इस पर चली जाऊं। ड्राइवर के हां कहते ही वह बड़ी शान से बुलडोजर पर बैठकर रिपोर्टिंग करने लगती हैं। जिसके बाद उस बुलडोजर से ही बिल्डिंगों को धराशाई करने का काम शुरू किया गया।
निमो यादव नाम के ट्विटर हैंडल से अंजना के एंकरिंग के इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया गया कि, अंजना ओम कश्यप को किसने अधिकार दिया कि वो क्रेन पर सवार होकर यह कार्रवाई दिखाए? जो लोगों घरों की तोड़फोड़ कर रही है। वहीं मनजीत ठाकुर नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि एंकर और रिपोर्टरों से अपील यह है कि कृपया बुलडोजर पर न चढ़े। उसके पंजे से दूर ही रहें और बेवजह हांफने की एक्टिंग भी ना करें।
मोहम्मद जुबेर नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट करते हैं कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने भी मेरा भारत महान को तोड़ने में भाग लिया।
अनीश नाम के एक यूजर ने कमेंट करते कि, इतनी आग लगाने वाले, अकेले कैसे घूम पाते हैं। सिमरन नाम की एक यूजर कहती हैं, ‘अगर यही बुलडोजर खुशियां मनाने वाले लोगों पर चलाया जाए तो उनका क्या हाल होगा। इस बात का जवाब भी आपको देना चाहिए?’
18 भाषा में गाना गाता हैं ये बच्चा संस्कृत में कितना अच्छा लग रहा ये गाना
जहांगीरपुरी हिंसा में जब अमित शाह ने संभाली आरोपी पर कार्रवाई की कमान,48 घंटे की बुलडोजर कहानी
शाहिद खान नाम के एक युजर ने कमेंट किया है कि एक बार फिर से आपने अपने आप को दिखा ही दिया है, इतिहास भी आपको बिल्कुल ही याद रखेगा। आशीष नाम की एक यूजर तंज कसते हुए पूछा कि,” क्या आपने पढ़ाई के दौरान मीडिया के बारे में अधिक नहीं पढ़ा था? वहीं, मुबारक नाम के एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘नफरत को रोकने के बजाय यहां पर पत्रकार खुद ही नफरत को बढ़ाने में लगे हुए हैं। यह बिल्कुल भी सही नहीं है।’