Categories: न्यूज़

Idli Amma: आनंद महिंद्रा ने तमिलनाडु की “इडली अम्मा” को मदर दे के अवसर पर गिफ्ट किया घर, देखें घर की इनसाइड तस्वीर

Published by
Idli Amma

Idli Amma: दिग्गज उधोगपति और अरबपति आनंद महिंद्रा अपनी व्यावसायिक सूच-बूझ के साथ ही अपने परोपकारी कामों के लिए भी जाने जाते हैं। आनंद महिंद्रा ने मदर्स डे के अवसर पर अपना एक वादा निभाया। यह वादा था “इडली अम्मा” को घर तोहफे में देना। उन्होंने अपना यह वादा पूरा भी कर दिखाया। यहां जाने पूरा मामला,

Idli Amma के नाम से मशहूर कोयंबटूर की 85 वर्ष की कमलाथल (जिन्हें प्यार से लोग ‘इडली अम्मा’ बुलाते हैं) को अरबपति व दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने मदर्स डे के अवसर पर एक अनोखा उपहार दिया है। आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा’ को एक ऐसा उपहार दिया है जो आज हर एक लोगों का सपना होता है और इडली अम्मा का भी यही सबसे बड़ा सपना था। आनंद महिंद्रा की कंपनी ने रविवार को शहर के बाहरी इलाके वाडीवेलमपलयम मैं 12 लाख की लागत से Idli Amma को घर बनाकर दिया।

जब घर का पीला फीता काटकर इडली अम्मा ने घर में गृह प्रवेश किया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ना रहा। इडली अम्मा ने आनंद महिंद्रा का दिल से शुक्रिया किया है साथ ही इस बिजनेसमैन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है।

सिर्फ 1 रुपये में बेच रही हैं इडली और सांबर

Idli Amma

कोयंबटूर की 85 वर्षीय कमलाथल 37 वर्षों से इडली और सांबर सिर्फ 1 रुपये में बेच रही हैं और उनकी परोपकारी कहानी ने साल 2019 में आनंद महिंद्रा का ध्यान खींचा था। इडली अम्मा अपने भोजनालय में अतिथि , श्रमिकों और आकस्मिक मजदूरों की मदद कर रही थी।” इडली अम्मा” की कहानी वायरल होने के बाद आनंद महिंद्रा ने उनके व्यवसाय में निवेश करने का वादा भी किया था।

मदर्स डे के मौके पर आनंद महिंद्रा ने जीता लोगों का दिल

मदर्स डे के अवसर को यादगार बनाने के लिए आनंद महिंद्रा की कंपनी ने ‘इडली अम्मा’ को सुविधाओं से सज्ज घर बनाकर दिया है। अपने नए घर का पीला पिता काट कर इडली अम्मा ने जब घर में ग्रह प्रवेश किया तो वह काफी खुश नजर आ रही थी। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें इडली अम्मा अपने नए घर में खिलखिलाती हुई प्रवेश कर रही है। इडली अम्मा के 300 वर्ग फुट के इस नए घर में एक डाइनिंग हॉल, एक बेडरूम और एक बैठक भी है।

जाने क्या कहा Idli Amma ने?

Idli Amma

इडली अम्मा ने इस अवसर पर कहा कि ‘मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अब एक नया घर मिल गया है और इस महीने के अंत तक मैं अपने नए घर में शिफ्ट हो जाऊंगी।’

Anand Mahindra ने अपनी टीम का किया शुक्रिया

Idli Amma

Anand Mahindra ने ट्वीट करते हुए अपनी टीम को बधाई दी और ट्वीट किया की,  ‘#MothersDay पर इडली अम्मा को तोहफे में देने के लिए घर का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए हमारी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद, वह एक माँ के गुणों का अवतार है: पोषण, देखभाल और निस्वार्थ। उन्हें और उनके काम में योगदान का यह मौका हमें मिला यह हमारा सौभाग्य है। आप सभी को मातृ दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!’

महिंद्रा कंपनी ने अप्रैल 2021 में शहर के बाहरी इलाके वाडीवेलमपलयम में 1.75 सेंट जमीन खरीदी थी। यह जमीन कमलथ अल के नाम पर पंजीकृत थी। इडली अम्मा के इस घर का निर्माण इस साल फरवरी में शुरू हुआ था और पिछले सप्ताह ही पूरा हुआ।

जब पान खाते पकड़े गए प्रधानाचार्या महोदय देखिए कैसे भड़क पड़े, चोरी ऊपर से सीना जोरी

Uttar Pradesh के 33 हजार किसानों को बड़ी राहत, माफ होगा 200 करोड़ रुपए का कर्ज..

हर भूखे इंसान को पेट भर भोजन खिलाना इडली अम्मा का मकसद

Idli Amma

पिछले 37 साल से 1 रुपये में इडली बेच रही कमलाथल उर्फ इडली अम्मा कहती हैं कि इडली के जरिये पैसा कमाना कभी उनका लक्ष्य नहीं रहा, बस हर भूखे इंसान को पेटभर भोजन प्राप्त हो जाए यही उनका सबसे बड़ा मकसद है।  इडली अम्मा  इडली चूल्हे पर बनाती थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से ‘इडली अम्मा’ को लोगों और सामाजिक संस्थाओं की सहायता से एलपीजी सिलेंडर और गैस चूल्हा मिल गया था।

Recent Posts