Anand Mahindra
Anand Mahindra: सोशल मीडिया खासकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आनंद महिंद्रा खासा एक्टिव रहते हैं । महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इस प्लेटफार्म पर अक्सर ऐसे वीडिओज़ शेयर करते रहते हैं जो न केवल मजेदार होते हैं बल्कि इंसिपिरेशनल भी होते हैं। ऐसे ही एक बार फिर से आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है जो आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है । इस वीडियो में किसी जंगल मे एक बोलेरो फंसी हुई है जहां सामने से एक हाथी बोलेरो की तरफ दौड़ा चला आ रहा है ऐसे में बोलेरो ड्राइवर बड़ी ही सूझबूझ से गाड़ी बैक साइड में करता चला जाता है ।
बता दें कि ड्राइवर की सूझबूझ की तारीफ करते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने ये वीडियो शेयर किया है । इसके अलावा आनंद महिंद्रा ने बुद्धिमान ड्राइवर को एक खास नाम भी दिया है ।
इस पोस्ट में
महिंद्रा समूह के कर्ता धर्ता आनंद महिंद्रा ने ये खास वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है जो काफी वायरल हो रहा है अब तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं । वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने एक खास कैप्शन भी दिया है ।
वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि बीते गुरुवार को काबिनी रिजर्व फारेस्ट में यह हाथी एक दम से बोलेरो के सामने आ गया और हमला करने के लिए दौड़ने लगा । मैं इस बोलेरो ड्राइवर की सूझबूझ को सलाम करता हूँ और यह कहना चाहता हूं कि यह ड्राइवर दुनिया का सबसे बेस्ट ड्राइवर है ।
वहीं आनंद महिंद्रा ने सोमवार को शेयर किये इस वीडियो में दिख रहे समझदार बोलेरो ड्राइवर को एक खास नाम भी दिया है । मुश्किल परिस्थितियों में भी कूल रहकर उन्हें हल करने की काबिलियत के चलते आंनद महिंद्रा ने ड्राइवर को पूर्व क्रिकेट कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी के उपनाम कैप्टन कूल की ही तरह ड्राइवर को भी कैप्टन कूल नाम दिया है । बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर मुश्किल क्षणों में भी शांत रहकर कप्तानी करने के चलते कैप्टन कूल कहा जाता है ।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बोलेरो सवार ड्राइवर सामने से दौड़े चले आ रहे हाथी को देखकर घबराता नहीं है बल्कि बड़ी ही शांति से गाड़ी को रिवर्स गियर में डालता है और धीमे धीमे उसे बैक साइड में ड्राइव करता है । 28 सेकेंड के इस वीडियो में काफी देर तक हाथी गाड़ी का पीछा करता है और उतनी ही देर तक ड्राइवर बिना घबराए गाड़ी को बैक करता रहता है । थोड़ी देर बाद हाथी अपना रास्ता बदल देता है और दाएं जंगल मे चला जाता है ।
पाकिस्तान से भारत क्यूं चले आए ये हिंदू जानिए पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ क्या होता है
योग गुरू बाबा Ramdev ने की बड़ी घोषणा, 5 कंपनियों के IPO करेंगे लॉन्च.. ये हैं वो नाम
वीडियो में जो शख्स बोलेरो चलाता नजर आ रहा है उसका चेहरा नहीं दिख रहा लेकिन अब उस ड्राइवर के बारे में जानकारी सामने आ गयी है । बता दें कि आनंद महिंद्रा द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद एक यूजर ने वीडियो में बोलेरो चला रहे ड्राइवर का पता लगा लिया है । बता दें कि इस ड्राइवर का नाम मिस्टर प्रकाश है और यह वीडियो कर्नाटक के काबिनी फारेस्ट रिजर्व का है ।