AMARPALI GAN
क्यूं जूता निकाल लिया इसने, नशे में था धुत ,Chunavi Chakka
Amrapali Gan भारतीय मूल की Amrapali ‘Ami’ Gan इन दिनों चर्चा में है। Amrapali को एडल्ट साइट OnlyFans का CEO बनाया गया है। भारत के साथ Amrapali Ami का कुछ खास कनेक्शन है। उनके अब एडल्ट कंटेंट क्रिएशन प्लेटफार्म OnlyFans का CEO बनाए जाने के बाद से उनकी बहुत ही चर्चा हो रही है। OnlyFans के फाउंडर टीम स्टोकली के इस्तीफे के बाद से Amrapali को Company का CEO नियुक्त किया गया है।
इस पोस्ट में
Daily Mail की Report के अनुसार Amrapali 2020 से इस साइट से जुड़ी हैं। Company के CEO टीम ने अपने इस्तीफे से पहले Amrapali Ami को बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने Amrapali को Company का कमान सौंपते हुए यह भरोसा जताया है कि वह इस साइट को बहुत ही आगे तक लेकर जाएंगी। Amrapali ने OnlyFans से पहले रेड बुल तथा क्वेस्ट न्यूट्रीशन में काम किया है। OnlyFans से वह 2020 में चीफ मार्केटिंग तथा कम्युनिकेशन ऑफिसर के तौर पर जुड़ी थी। CEO पद की जिम्मेदारी मिलने पर Amrapali ने यह कहा कि वह इस भरोसे के लिए शुक्रगुजार हैं।
36 साल की Amrapali Ami का जन्म मुंबई में हुआ था। चूंकि वह बहुत वक्त तक भारत में ही रही है तथा वह पेशे से मार्केटर हैं। Present में वह कैलिफ़ोर्निया में रह रही हैं। उन्होंने मार्केटिंग में 3 डिग्री हासिल की है। जिसमें से FIDM में वह मार्चेडाइज मार्केटिंग, कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन तथा हावर्ड बिजनेस स्कूल ऑनलाइन से उद्यमिता में सर्टिफिकेट हासिल की है।