कोरोना वायरस से 5 दिन तक जंग लड़ते अंबेडकर नगर के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट श्री गौतम जी की 9 जून को मौत हो गई. गौतम को बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी 5 जून को वहां भर्ती कराया गया था.56 साल के गौतम महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस थे.
पहले से बीपी शुगर के पेशेंट थे.
डॉक्टर गौतम शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारी से भी पीड़ित थे .सीएमओ अशोक के मुताबिक ,गौतम जी की 4 जून को रात अचानक तबीयत खराब हो गई.इसके बाद इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गंभीर देख कर इन्हें पीजीआई रेफर किया गया. लेकिन रात अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिला अस्पताल से पीजीआई भेजते वक्त गौतम जी का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.