Categories: Viral Video

Amazon और Flipkart का पार्सल ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर फेंका गया, वायरल वीडियो पर रेलवे ने दी सफाई

Amazon

काफी वायरल है यह वीडियो

Amazon: इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही इस क्लिप में कुलियों को ट्रेन से उतारते समय बड़ी लापरवाही से पार्सल फेंकते हुए दिखाया गया है.

ट्रेन से फेंका गया पार्सल

ऑनलाइन चीजें ऑर्डर करना इन दिनों एक बहुत ही आम बात हो गई है और अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो यह वायरल वीडियो आपको थोड़ा परेशान कर सकती है. इंटरनेट पर वायरल हो रही इस क्लिप में कुछ कुलियों को ट्रेन से समान उतारते समय बड़ी लापरवाही से पार्सल फेंकते हुए दिखाया गया है.

ट्विटर पर अपलोड हुआ वायरल वीडियो

ट्विटर पर अपलोड की गई इस क्लिप को एक रेलवे स्टेशन पर ही शूट किया गया है और इसमें प्लेटफॉर्म पर काफी ढेर सारे पैकेज दिखाई दे रहे हैं. कई पुरुषों को पैकेज की सुरक्षा की परवाह किए बिना ही ट्रेन से पार्सल उतारते और हवा में फेंकते हुए देखा जाता है. इस क्लिप में एक जगह कुली द्वारा पैकेज फेंके जाने के बाद एक पार्सल तो स्टेशन पर एक सीलिंग फैन से भी जा टकराता है. वीडियो में हम अमेज़न के लोगो (Logo) वाले कई पैकेज देख सकते हैं. कैप्शन में लिखा हुआ है, “अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट पार्सल (Amazon & Flipkart parcels).”

यहां देखें Video:

2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका वीडियो

फुटेज को ट्विटर पर 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसने यूजर्स को भी काफी हैरान दिया है. बहुतों ने तो सोचा कि उनके कीमती ऑर्डर के साथ उन तक पहुँचने से पहले क्या क्या होता है.

कान के ऑपरेशन के 5 घंटे के अंदर हाथ काटना पड़ा, Rekha के भाई ने बतायी पूरी कहानी

Ankita Singh Dumka Hatyakand- महिला के खिलाफ अपराध कैसे रुकें? कौन सी मानसिकता बदलने की आवश्यकता

ट्विटर यूजर्स ने क्या लिखा

एक यूजर ने तो लिखा है कि, “वे पार्सल को तो ऐसे फेंक रहे हैं जैसे वे खाली बक्से हो? यही कारण है कि हमें पार्सल अच्छी क्वीलिटी में नहीं मिलते हैं. कभी-कभी तो बहुत खराब प्रोडक्ट या पार्सल आ जाता है.”

जैसा कि कई लोगों ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर पैकेजों को गलत तरीके से फेंकने का आरोप लगाया, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के द्वारा बताया, कि वह इसके लिए जिम्मेदार थे.

रेलवे ने दी सफाई

Amazon

ट्वीट पर लिखा गया है, “यह मार्च साल 2022 का एक पुराना वीडियो है. गुवाहाटी स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस. पार्सल को संभालने वाले शख्स संबंधित पार्टी के प्रतिनिधि होते हैं. रेलवे विभिन्न पार्टियों को अपने अनुबंध के आधार पर ही पार्सल स्पेस की बुकिंग की पेशकश करता है.

इसके बाद के एक ट्वीट में रेलवे की तरफ से लिखा गया है कि पार्सल लोड और अनलोड करना निजी पार्टी की जिम्मेदारी होती है न कि रेलवे की.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts