Categories: News

Amazing Facts: सबसे लंबा है पूरा परिवार, जिसके पैर की साइज का जूता नहीं मिलता, विदेश से मंगाने पड़ते हैं

Published by
Amazing Facts

Amazing Facts: लंबी हाइट होना कुछ कुदरत का करिश्मा होता है या फिर फैमिली जीन्स। भारत में भी ऐसे कई लंबे लोग हैं। यहां पर एक परिवार ऐसा भी है जहां सभी सदस्यों की हाइट आम लोगों की अपेक्षा ज्यादा है। इन लोगों को लंबाई की कुछ खास परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। जिसके बारे में आमतौर पर व्यक्ति सोचता भी नहीं है।

जूते चप्पल भी नहीं मिलते


कपड़ों की फिटिंग से लेकर जूते चप्पल का साइज भी मिलने की समस्या है। असल में यह परेशानी होती है कि महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाली कुलकर्णी फैमिली को। इस परिवार का सबसे छोटा सदस्य 6.1 फीट का है। जबकि सबसे लंबे सदस्य की हाइट 7 फिट है। कुलकर्णी फैमिली की मुखिया शरद कुलकर्णी है। हालांकि उनकी पत्नी की हाइट 6 फीट 3 इंच है और उनकी बेटी मुरुगा 6.1 की हैं। दूसरी बेटी 6.4 फीट की हैं।

नाम लिम्बा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है



बता दें कि इस परिवार का नाम लिम्बा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इस परिवार में सबसे पहले सन् 1989 में शरद एवं उनकी पत्नी ने रिकॉर्ड बनाया था। मगर यह हाइट उनके लिए कई बार परेशानी का सबब बन जाती हैं।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं कर सकते यूज


सामान्य से ज्यादा हाइट होने की वजह से यह लोग बस या फिर ऑटो जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग नहीं कर पाते हैं। आमतौर पर यह पैदल चलते हैं। इसके अलावा इन्होंने अपनी स्कूटी भी कस्टमाइज कराई है जिसका उपयोग कर यह ट्रैवल करते हैं।

कपड़े और जूते नहीं मिलते

Amazing Facts


ज्यादा हाइट होने की वजह से इनके पैरों का साइज भी काफी ज्यादा है। ऐसे में आम दुकानों पर इनके पैरों के साइज के जूते एवं चप्पल नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में यह लोग विदेश से जूते मंगवाते हैं।

ये हैं रैपर चाय वाला, गजब रैप करते हैं, यहां चाय के साथ रैप फ्री में सुनने के मिलेगा

गरीबी ने ले ली 5 लोगों की जान, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी उलझी..

लंबी हाइट की वजह से सपोर्ट ज्वाइन किया


शरद कुलकर्णी ने अपनी लंबी हाईट के चलते ही किशोरावस्था में स्पोर्ट्स ज्वाइन कर लिया था। जिसके बाद से उन्होंने देश के लिए बास्केटबॉल के मैच भी खेले। चूंकि एक दूसरे से मिलने से शरद और संजोत को लगता था कि उनकी शादी नहीं होगी, क्योंकि उन्हें अपनी हाइट वाला पार्टनर नहीं मिल पाएगा। लेकिन वर्ष 1988 में शरद और संजोत की शादी हो गई। जिसके बाद से भारत के सबसे लंबे कपल ने दो बेटियों को जन्म दिया। उनकी बड़ी बेटी का मुरूगा है, जिसकी हाइट 6 फीट 1 इंच है। जबकि छोटी बेटी का नाम सान्या है और उनकी लंबाई 6 फीट 4 इंच है।

नया वर्ल्ड रिकॉर्ड संयुक्त ऊंचाई के मामले में




भारत का यह सबसे लंबी हाइट वाला परिवार अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुका है। जिसमें कुलकर्णी परिवार के सारे सदस्यों की संयुक्त हाइट को मापकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करना शामिल है। शरद कुलकर्णी सहित उनकी पत्नी एवं बेटियों की टोटल हाइट जोड़कर उनकी संयुक्त लंबाई 26 फिट हो जाती है। इसके कारण से इन्हें TALLEST FAMILY माना जाता है। चूंकि अब तक कुलकर्णी परिवार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज नहीं किया गया है।



Share
Published by

Recent Posts