Akhilesh Yadav के बयान पर महिला आयोग सख्त, डीजीपी को दिया कार्यवाही का आदेश..

Published by
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव फंसते नजर आ रहे हैं । उनका नूपुर शर्मा पर किया गया ट्वीट विवादों में फंसता नजर आ रहा है । अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पर स्वतः संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस को पत्र लिखकर सपा प्रमुख पर कार्यवाही की मांग की है । भाजपा की पूर्व प्रवक्ता को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए नूपुर शर्मा पर कार्यवाही की मांग की थी । राष्ट्रीय महिला आयोग( NCW) ने उत्तर प्रदेश पुलिस और डीजीपी से अखिलेश यादव के खिलाफ 3 दिन के भीतर एक्शन लेने का आदेश दिया है ।

NCW ने डीजीपी से एक्शन की मांग की

Akhilesh Yadav

महिलाओं के संवैधानिक और नैतिक अधिकारों पर नजर रखने वाली संस्था राष्ट्रीय महिला आयोग(National Commission for Women) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर नूपुर शर्मा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखा है । उन्होंने कहा कि मैंने पत्र लिखकर डीजीपी से 3 दिनों के भीतर कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है । महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हैं । एक महिला के खिलाफ उनकी टिप्पणी उकसाने वाली और अमर्यादित है ।

उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा पहले से ही जान का खतरा झेल रही हैं और उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं वहीं अब अखिलेश ने जनता को उकसाते हुए ट्वीट किया है । महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि अखिलेश की टिप्पणी न सिर्फ दो समुदायों को आपस मे लड़वाने वाली है बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी तोड़ने वाली हैं ।

Akhilesh Yadav

NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि मैंने न सिर्फ डीजीपी उत्तर प्रदेश से बल्कि सुप्रीम कोर्ट से भी स्वतः संज्ञान लेकर अखिलेश यादव पर कार्यवाही की मांग की है । उन्होंने ट्वीट में लिखा –

इस व्यक्ति को देखिए जो अपने आपको एक पार्टी का नेता कहता है । यह एक महिला नूपुर शर्मा के खिलाफ लोगों को किस कदर भड़का रहा है । उन्होंने आगे लिखा कि मैंने UP के डीजीपी से 3 दिन के भीतर कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है साथ ही सुप्रीम कोर्ट से भी आग्रह है कि वह इस पर स्वतः संज्ञान लें ।” महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि एक पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश का बयान भड़काऊ है । उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ IPC की धारा 504, 506 और 509 के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए ।

क्या कहा था Akhilesh Yadav ने

Akhilesh Yadav

शुक्रवार को सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने ट्वीट करते हुए कहा था नूपुर शर्मा को सिर्फ मुख से ही नहीं बल्कि शरीर से भी माफी मांगनी चाहिए। उनके ट्वीट में इस तरह की भाषा को लेकर जहां सोशल मीडिया में उनकी कड़ी आलोचना हुई थी वहीं अब उनपर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है । बता दें कि शुक्रवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर अखिलेश ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को कोट करते हुए कहा था कि नूपुर शर्मा को मुख से ही नहीं बल्कि शरीर से भी माफी मांगनी चाहिए और देश ने शांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी उन्हें मिलनी चाहिए ।

Army के ट्रक को पुलिस की कार से टकराने पर जमकर हंगामा, पब्लिक ने आर्मी जवानों के पक्ष में लगाये नारे देखें वीडियो

बहन के लिए PAD लेने भाई जाता है, Periods पर बाप बेटी बात करते हैं, मिलिए ऐसे परिवार से

Akhilesh Yadav

बता दें कि शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें खूब फटकार लगाई थी । सुप्रीम कोर्ट ने उनसे देश से माफी मांगने को कहा था । सुनवाई कर रहे जजों ने कहा था कि आपकी टिप्पणियों की वजह से देश की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है । आपको देश से माफी मांगनी चाहिए ।

Recent Posts