Airline Pilot Food: किसी भी प्लेन में पायलट और को-पायलट को साथ में मिलकर प्लेन उड़ाना होता है । यह दोनों पायलट प्लेन में बैठे तमाम यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होते हैं । पर क्या आपको पता है कि किसी भी प्लेन में दोनो पायलट्स को एक जैसा खाना नहीं दिया जाता । इतना ही नहीं दोनो का अलग अलग खाना भी पकता है । इसके पीछे एक बड़ा ही गहरा लॉजिक होता है जो विमान कम्पनियां हर हाल में पायलट्स के लिए लागू करवाती हैं।
पर क्या आपको पता है कि विमान कम्पनियां प्लेन में मौजूद दोनो पायलट्स को एक जैसा खाना क्यों नहीं परोसती। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एक ही प्लेन में पास पास बैठे पायलट और को-पायलट को एक जैसा खाना क्यों नहीं दिया जाता ।
इस पोस्ट में
आपने लाइफ में कभी न कभी प्लेन में यात्रा की होगी । यदि नहीं भी की होगी तो भी जानते होंगे कि प्लेन को चलाने(उड़ाने) के लिए 2 पायलट मौजूद रहते हैं । पहला मुख्य पायलट जबकि दूसरा को- पायलट(सह पायलट)। ये दोनों पायलट भी एक साथ नहीं बैठते बल्कि थोड़े गैप में बैठते हैं । प्लेन में दोनो की ही सीट अलग अलग होती हैं । प्लेन में 2 पायलट इसलिए रखे जाते हैं ताकि एक को किसी तरह की कोई दिक्कत होने पर, बीमार आदि होने पर दूसरा पायलट प्लेन को सुरक्षित गन्तव्य तक पहुंचा सके ।
चूंकि प्लेन में मौजूद तमाम यात्रियों की सुरक्षा किसी भी विमान कम्पनी के लिए सबसे जरूरी होती है इसलिए प्लेन में बैक अप के तौर पर दूसरे पायलट को रखा जाता है।
किसी प्लेन में मौजूद दोनो पायलटों का खाना एक जैसा नहीं रहता। आपको पता होना चाहिए कि विमान कम्पनियां भी इस बात का खास ध्यान रखती हैं कि दोनों पायलटों का खाना अलग अलग हो । यही नहीं दोनो पायलट्स का खाना भी एक ही रसोई में नहीं पकता बल्कि दोनो के खाने को अलग अलग रसोई में पकाया जाता है । आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ही प्लेन में एक साथ रहते हुए और एक सी ड्यूटी करते हुए भी जहां दोनो पायलटों की ड्रेस से लेकर वेतन, कार्य तथा अन्य चीजें तक लगभग समान होती हैं वहीं सिर्फ एक ही चीज में दोनो को अलग अलग किया जाता है।
सब कुछ समान रहते हुए भी खाने में अंतर रख दिया जाता है । जिस तरह का खाना मुख्य पायलट को दिया जाता है वैसा दूसरे पायलट को न देकर खाने में अन्य व्यंजन उसे परोसे जाते हैं । इसके पीछे एक कारण होता है ।
देखिए कैसे एक लड़का जमीन के नीचे गुफा बनाकर, उसके अंदर रियाज करता हैं क्योंकि मकान नहीं है
वेडिंग एनिवर्सरी मनाने गए Rahul Vaidya पत्नी दिशा संग प्लेन में किस करते आये नजर, देखें फोटोज
अगर आप अब भी सोच रहे हों कि आखिर ऐसी क्या वजह होती है कि दोनों पायलटों को एक जैसा खाना नहीं दिया जाता तो चलिए हम बताते हैं कि ऐसा किस वजह से होता है । दरअसल ऐसा सोच समझकर किया जाता है और दोनो पायलटों को अलग अलग व्यक्तियों द्वारा बनाये गए खाने को परोसा जाता है । दोनो पायलटों को अलग अलग खाना इसलिए दिया जाता है ताकि खाने में अगर कोई दिक्कत हो तो खाना खाने के बाद दोनो पायलटों की तबियत एक साथ खराब न हो जाये।
Airline Pilot Food, अगर किसी वजह से एक पायलट की खाने से तबियत खराब हो जाती है तो दूसरा पायलट प्लेन को संचालित कर लेगा जबकि अगर एक जैसे खाने से दोनो की तबियत खराब हो जाती है तो प्लेन उड़ाने की समस्या पैदा हो जाएगी और यात्रियों की जान पर बन जाएगी । यही कारण है कि विमान कम्पनियां यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्लेन में दोनो पायलटों को एक जैसा खाना नहीं परोसती।