Agra की ताजनगरी में पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही व्यापारी को दूसरी शादी करना पड़ गया महंगा। जयमाला के बाद से फेरा लेने की तैयारी चल रही थी। इस बीच पहली पत्नी ने शादी समारोह में पहुंचकर पुलिस को बुला लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे को ताजगंज थाने ले आई। इसके बाद से अगले दिन उसका शांति भंग में चालान किया गया। ऐसे में लड़की वालों के दबाव बनाने पर ही दूल्हे की शादी दूल्हे के छोटे भाई से करा दी गई।
इस पोस्ट में
बता दें कि Agra के ताजगंज के नगला मनसा के रहने वाले मोबाइल व्यापारी की पहली शादी 16 फरवरी 2012 को जर नगरिया निवासी के साथ हुई थी। उसकी एक बेटी भी है। यह आरोप है कि ससुराल में उत्पीड़न से परेशान होकर 25 अक्टूबर 2017 को व्यापारी की पत्नी ने महिला थाने में अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया। हालांकि मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। वहीं पर दिल्ली कोर्ट में महिला ने भरण पोषण का एक और मुकदमा कर रखा है।
फिलहाल अभी तक दोनों का तलाक भी नहीं हुआ है। पीड़ित महिला के भाई ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बिना तलाक लिए उनकी बहन का पति दूसरी शादी कर रहा है। इसी पर वो लोग शादी समारोह में पहुंच गए।
वरमाला हो ही चुकी थी कि वही महिला ने अपने पति की करतूत दुल्हन के घर वालों को बताई। जिसके बाद से दूल्हे की हकीकत सामने आने के बाद से हंगामा होने लगा। उत्तर प्रदेश 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस ने मौके पर आकर ही तलाक के कागजात दिखाने को कहा लेकिन दूल्हा पक्ष कोई उचित जवाब नहीं दे सका। इसी पर पुलिस ने दूल्हे को लेकर थाना ताजगंज आ गई तथा उसे हवालात में बंद कर दिया गया। अगले दिन शांति भंग की कार्यवाही में उसका चालान भी किया गया।
उधर दुल्हन के परिवार ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। लड़की वालों से यह कहा कि वह धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराएंगे। वही मामला बिगड़ता देख मोबाइल व्यापारी के छोटे भाई से लड़की की शादी करा दी गई। अगले ही दिन लड़के को या पता चला कि वो जिस लड़की से शादी करने वाला था। अब उसी का जेठ बन गया है।
UPSI SCAM 2021, कौन कौन शामिल हैं इसमें, कैसे main center से केबल खीच कर बाहर exam दिलाया गया
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार बालियान का यह कहना है कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। इसीलिए दूल्हे के खिलाफ भी शांति भंग की कार्यवाही की गई है।