Categories: तकनिकी

Advantages of Mobile Phone: एक मोबाइल कर सकता है, तमाम मुश्किलों का हल, देखें कैसे करना है प्रयोग

Published by

Advantages of Mobile Phone: आजकल हर तीसरे या चौथे हाथ में स्मार्टफोन है। लेकिन इस स्मार्टफोन का प्रयोग लोग किस तरह से करते हैं। यह महत्वपूर्ण हो जाता है। कुछ लोग इस स्मार्टफोन पर फर्जी वीडियोस अथवा स्टेटस स्क्रोलिंग में अपना समय बर्बाद कर देते हैं। लेकिन वहीं पर कुछ लोग ऐसे हैं। जो इसी स्मार्टफोन के द्वारा अपनी जिंदगी को सुखद सरल और बेहतरीन बना रहे हैं।
स्मार्टफोन से अपनी जिंदगी को अधिक से अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए आप क्या क्या कर सकते हैं। यह आज हम इस लेख में बताने वाले हैं। अतः आप सभी ध्यान से पढ़ें।

मोबाइल से कर सकते हैं, घर की सिक्योरिटी

Advantages of Mobile Phone

आपने देखा होगा, कि बड़े मकानों में अक्सर सिक्योरिटी कैमरे लगे रहते हैं।हो सकता है, आपके पास इतना बजट ना हो, कि आप अपने घर पर सिक्योरिटी कैमरा लगा सके। तो ऐसे में अपने घर की सिक्योरिटी कैसे करेंगे। इस समस्या का समाधान आपका स्मार्टफोन कर सकता है।


आपको एक पुराना स्मार्टफोन ढूंढना होगा उसका कैमरा चल रहा हो फिर अपने नए स्मार्टफोन और पुराने स्मार्टफोन दोनों में आपको सिक्योरिटी कैमरा ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको लॉगिन करके दोनों मोबाइल एक दूसरे से कनेक्ट कर लेने होंगे और अब आप अपने पुराने फोन को अपने घर के बाहर या जहां पर भी आपको सिक्योरिटी का सवाल है। वहां पर हो सकता हैं। और दूसरी जगह बैठ कर आप अपने स्मार्टफोन में उस जगह की लाइव वीडियो देख सकते हैं।
इस प्रकार आपका घर पर लगने वाला भारी-भरकम खर्च आएगा। और स्मार्टफोन आप अपने घर की सिक्योरिटी कर सकेंगे।

सफर में नहीं ले जाना होगा, भारी-भरकम सामान

Advantages of Mobile Phone

जब हम एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करते हैं। तो हमें अपने साथ बहुत सारा सामान लेकर के जाना पड़ता है। उसमें कई बार हमारे डाक्यूमेंट्स में बहुत बड़ी संख्या में होते हैं। लेकिन स्मार्टफोन ने हमारी समस्या का समाधान कर दिया है‌। अब हम आपको कहीं जाने के दौरान अपने सभी कागजों को अपने साथ इकट्ठा करके फाइल में ले जाने की जरूरत नहीं है। अब आप उन सभी को अपने स्मार्टफोन के डिजिटल लॉकर में सुरक्षित कर सकते हैं। और आवश्यकता पड़ने पर वहां से उन्हें दिखा सकते हैं, अथवा प्रिंटर ले सकते हैं।

मोबाइल से कर सकते हैं, ट्रैकिंग

Advantages of Mobile Phone

अगर आपको कोई सामान बाहर भेजना है। और आपके पास इतना समय नहीं है। कि आप कोरियर कंपनी के ऑफिस तक पहुंच सके तो आप मोबाइल के जरिए कोरियर कंपनी को ऑर्डर दे सकते हैं। कंपनी खुद आपके घर पर आकर आपका सामान लेकर जाएगी। और आपके दिए हुए पते पर कोरियर कर देगी। इस प्रकार अब आप आराम से घर बैठे कोरियर की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। एक स्मार्टफोन की मदद से।

मौसम और रूट की करें, जानकारी

Advantages of Mobile Phone

Advantages of Mobile Phone कई बार हमारे आयोजनों में मौसम बहुत महत्वपूर्ण रोल निभा रहा होता है‌। इसलिए हम कुछ भी करने से पहले यह जान लेना चाहते हैं। कि उस समय मौसम कैसा रहने वाला है, पहले हम इसके लिए टीवी समाचार पर निर्भर रहते थे। लेकिन अब हमें किसी और चीज पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। हमारा एक स्मार्टफोन इस सारी समस्या का हल देता है। और हमें पल-पल मौसम की अपडेट देता रहता है। और हम जान सकते हैं,

कि अगले 1 घंटे में मौसम कैसा रहने वाला है। इसके अलावा घर में कहीं जाना है। और हमें रास्ता नहीं पता है। तब भी हम स्मार्टफोन के जरिए मैप का इस्तेमाल करते हुए उस जगह की लोकेशन को ट्रैक करते हुए एक सरल और आसान और छोटा रास्ता ढूंढ सकते हैं।

इतने बड़े- बड़े हण्डे में क्या है?

The Kashmir Files की स्क्रीनिंग, शहर में एक महीने के लिए धारा 144 लगी

घर बैठे बुक करें खाना या होटल

Advantages of Mobile Phone

कई बार ऐसा होता है, कि हम घर पर अकेले होते हैं। या कोई विशेष अवसर होता है। जिससे हमें कुछ विशेष खाने की इच्छा होती है। लेकिन हम बना नहीं सकते, होटल आने जाने में समय लगता है। ऐसे में स्मार्टफोन आपकी बहुत मदद करता है। आपके स्मार्टफोन के गैजेट का प्रयोग कर आपके नजदीकी होटल की वेबसाइट पर जा सकते हैं। और वहां से अपने मनपसंद चीजें ऑर्डर कर सकते हैं। इस प्रकार आपके घर बैठे आपके मनपसंद चीज पहुंच जाती है। आपका समय भी बचाता है, और आपको मनपसंद चीज भी मिल जाती है।

इस प्रकार आप देख रहे हैं, कि एक स्मार्टफोन आपकी जिंदगी को किस तरह सरल से सरल बना सकता है। बस आपको यह तय करना है, कि आप इसका प्रयोग कैसे करते हैं।

Advantages of Mobile Phone

Recent Posts