Adult Ads: आजकल सस्ते दामों पर उपलब्ध हो रहे हाई स्पीड इंटरनेट ने हर हाथ मे मोबाइल पहुंचा दिया है । युवा पीढ़ी से लेकर लगभग हर उम्र के लोग आजकल स्मार्टफोन यूज़ कर रहे हैं । अक्सर मोबाइल चलाते हुए हम सब देखते हैं कि बीच बीच मे गूगल द्वारा भेजे गए ऐड्स भी आते रहते हैं । ये ऐड्स हर तरह के होते हैं । कई बार हमें बहुत ही अश्लील ऐड्स भी स्क्रीन पर नजर आते हैं । इतना ही नहीं अक्सर स्क्रीन पर नोटिफिकेशन भी आपको अडल्ट या सेक्सुअल कंटेंट वाले आते होंगे । ऐसे में आपको हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि एडल्ट ऐड्स आपके फोन में क्यों नजर आते हैं ।
इस पोस्ट में
इंटरनेट और सोशल मीडिया यूज करते समय हम जिस तरह की चीजें ज्यादा पसंद करते हैं और जिन चीजों को ज्यादा सर्च करते हैं उसी के आधार पर हमे गूगल ऐड्स भेजता है । बता दें कि इसके पीछे गूगल का अल्गोरिथम काम करता है । यानी जो भी चीजें हम ज्यादा पसंद करते हैं और जिन चीजों को अधिक सर्च करते हैं उसकी जानकारी गूगल की मेमोरी में फीड हो जाती है ।
आपको बता दें कि गूगल का अल्गोरिथम इस तरह से काम करता है कि वह यूज़र्स द्वारा पसन्द की गई चीजों से उसके लिए संसार रच देता है और आगे उसे उसी की पसन्द या पहले देखे गए कंटेंट के आधार पर चीजें सजेस्ट करता है ।
गूगल द्वारा भेजे गए नोटिफिकेशन और स्क्रीन पर दिखने वाले ऐड्स भी इसी अल्गोरिथम पर निर्भर होते हैं । इस तरह से हम कह सकते हैं कि इंटरनेट पर हमारी मौजूदगी के हर क्षण को गूगल नोट करता है । बता दें कि आपको Adult Ads स्क्रीन पर इसलिए नजर आते हैं क्योंकि आपने पहले इस तरह का कंटेंट गूगल या अन्य प्लेटफार्म पर सर्च किया होगा । फिर वह चाहे आपने मर्जी से किया हो या फिर अनजाने में ।
इस तरह के ऐड्स सिर्फ गूगल पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के लिए भी काम करते हैं । मसलन गूगल के अल्गोरिथम में आपकी पसंद एक बार अपडेट हो जाने के बाद गूगल आपके व्यवहार को समझ लेता है और मशीन में आपका स्वभाव अपडेट हो जाता है । फिर वह आपके लिए उसी तरह की चीजें गूगल से लेकर सोशल मीडिया एप्प जैसे यू ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में दिखाने लगता है ।
कई लोगों को शिकायत रहती है कि सोशल मीडिया यूज करते समय उन्हें एक ही तरह की पोस्ट या कंटेंट दिखाई देता है तो यह उसी अल्गोरिथम की वजह से होता है । आपने पहले इस तरह की पोस्ट पसन्द की होंगी इसीलिए इस तरह की चीजें आपको दिख रही हैं।
Nursing chai wali- बच्चे को पालने के लिए चाय बेच रही हूं, इस मां की कहानी आपको भी रुला देगी
छापे में पकड़ा गया हुक्का बार, कई लोग हिरासत में लिए गए
गूगल द्वारा भेजे गए आपके फोन में नोटिफिकेशन का मामला इनसे थोड़ा अलग है । बता दें कि जो नोटिफिकेशन आपके फोन पर नजर आते हैं उनमे से कुछ गूगल या फिर क्रोम से आते हैं । आपने जिस तरह का कंटेंट सर्च किया होगा नोटिफिकेशन उसी आधार पर गूगल या क्रोम भेजता है । वहीं कुछ नोटिफिकेशन उन वेबसाइट से भी आते हैं जिनमे आपने विजिट किया होगा ।
अगर आपको Adult Ads नोटिफिकेशन आ रहे हों तो हो सकता है आपने जाने या अनजाने में किसी ऐसी वेबसाइट या लिंक पर विजिट किया हो जो इस तरह का कंटेंट उपलब्ध करवाती है ऐसे में आप अपनी फोन की नोटिफिकेशन सेटिंग पर जाकर वेबसाइट के नोटिफिकेशन ऑप्शन को बन्द कर सकते हैं । इससे वेबसाइट द्वारा भेजे जाने वाले एडल्ट नोटिफिकेशन आपके फोन पर आने बन्द हो जाएंगे ।