Adipurush Troll: प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष जब से रिलीज हुई है तब से इसको लेकर कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है। बड़े बजट और बैनर तले बने इस हाई प्रोफाइल प्रोजेक्ट में आए दिन कोई न कोई कैंट्रोवर्सी जुड़ती जा रही है । जहां 16 जून को रिलीज होते ही फिल्म की आलोचनाएं होने लगीं और बैन करने की मांग उठने लगी वहीं अब देश से बाहर भी ये फिल्म विवादों में घिर गई है । फिल्म के सीता माता पर कुछ संवादों को लेकर पड़ोसी मुल्क नेपाल ने घोर आपत्ति जताते हुए राजधानी में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है ।
इस पोस्ट में
ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष को लेकर पड़ोसी मुल्क नेपाल से भी नाराजगी की खबरें आ रही हैं । फिल्म में जानकी(मां सीता) को भारत की बेटी कहकर बुलाए जाने पर नेपाल खफा हो गया है । वहां लोगों की नाराजगी सामने आ रही है और लोग फिल्म में बदलाव करने या इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं । इसी बीच राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने आदिपुरुष सहित सभी भारतीय फिल्मों पर बैन लगा दिया है ।
गौरतलब है कि मेयर बालेन शाह ने फिल्म के आपत्तिजनक संवादों को हटाने के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था। इसके बावजूद फिल्म से भारत की बेटी संबंधी डायलॉग नहीं हटाया गया जिसके चलते उन्होंने राजधानी में आदिपुरुष समेत सभी भारतीय फिल्मों पर बैन लगा दिया है।
मेयर बालेन शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमने फिल्म मेकर्स को “जानकी भारत की बेटी है..” और इसी तरह के डायलॉग फिल्म से हटाने के लिए 3 दिन का समय दिया था पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ जिससे हमें ये निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए नेपाल की संप्रभुता, स्वतंत्रता और आत्मसम्मान की रक्षा करना सर्वोपरि है। शाह ने आगे कहा कि जब तक फिल्म से आपत्तिजनक सामग्री नहीं हटाई जाती तब तक फिल्म को काठमांडू में कहीं पर भी प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
हिंदू धर्म में रामायण का अपना महत्व है । इसी के अंतर्गत बनी आदिपुरुष में मां सीता को भारत की बेटी कह कर संबोधित किया गया है जिससे नेपाल में रोष है। बता दें कि नेपाल के लोग मां सीता को जनकपुर की बेटी मानते हैं जो कि नेपाल में है। हालांकि भारत में भी लोगों की यही मान्यता है कि सीता नेपाल के जनकपुर की रहने वाली थीं । उनके पिता का नाम जनक था जो जनकपुरी के राजा हुआ करते थे ।
30601 स्टेप्लर पिन ठोक ठोक कर बना ढले APJ Abdul kalam की तस्वीर
एक तरफ नेपाल के लोगों का फिल्म के डायलॉग को लेकर गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा वहीं फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर के एक बयान के बाद पड़ोसी मुल्क में बवाल मच गया है । राइटर मनोज मुंतशिर ने जानकी भारत की बेटी हैं… जैसा डायलॉग लिखने पर सफाई देते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि फिल्म में इसे लेकर तूल क्यों दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस डायलॉग में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि जिस समय की कथा कही जा रही है उस वक्त नेपाल भारत का ही हिस्सा था ।
उन्होंने कहा कि डायलॉग में गलत क्या है! मां सीता जनकपुर से थीं जो कि उस वक्त भारत का ही हिस्सा था। उन्होंने कहा नेपाल तो 1903–04 में बना है। उससे पहले नेपाल तो था ही नहीं। उन्होंने कहा कि फिल्म के दृश्यों और डायलॉग को उसी समय के परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए।
जहां एक तरफ भारत हो या नेपाल फिल्म का विरोध हो रहा और इसके दृश्यों,डायलॉग को लेकर आलोचना हो रही है वहीं फिल्म कमाई भी करती जा रही है । फिल्म के रिलीज हुए अभी तीन दिन हुए हैं और पहले दो दिनों के आंकड़े फिल्म की लोकप्रियता को बयां कर रहे हैं । जानकारी के मुताबिक आदिपुरुष ने इन दो दिनों में दुनियाभर में 240 करोड़ रुपए की कमाई की है । वहीं अभी तीसरे दिन के आंकड़े आने बाकी हैं ।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 3 दिन में 300 करोड़ कमा लेगी । बता दें कि शाहरुख खान अभिनीत और बालीवुड में कमाई के मामले में झंडे गाड़ने वाली फिल्म पठान ने रिलीज के पहले दो दिनों में 127 करोड़ कमाए थे।
Adipurush Troll, ओम राउत के निर्देशन में बनी और टी सीरीज द्वारा निर्माण की गई आदिपुरुष रिलीज के पहले से ही विवादों का शिकार रही है । वहीं बीते शुक्रवार को फिल्म रिलीज होते ही फिल्म के वीएफएक्स, टपोरी भाषा के डायलॉग को लेकर फिल्म दर्शकों और आलोचकों के निशाने पर आ गई । फिल्म के मेकर्स पर हिंदू संस्कृति और भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया जा रहा है । इस मामले में हिंदू सेना द्वारा फिल्म मेकर्स के खिलाफ याचिका भी दायर की गई है।