Categories: Bollywood newsNews

Adipurush Review: मुश्किल में ‘आदिपुरुष’,हिंदू सेना ने मेकर्स के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की याचिका, भावनाओं से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

Published by
Adipurush Review

लंबे समय से चर्चा का विषय बनी ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष विवादों में फंसती नजर आ रही है । शुक्रवार को रिलीज के बाद ही फिल्म को लेकर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो गई हैं । रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी आदिपुरुष के मेकर्स पर लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए इसे बैन करने की मांग की है।

इसी को लेकर हिंदू सेना भी मैदान में कूद पड़ी है और फिल्म के संवादों और दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की है । याचिका में हिंदू सेना ने फिल्म में धार्मिक भावनाएं भड़काते हुए तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने और टपोरी भाषा के डायलॉग रखने पर आपत्ति जताई है।

ये हमारी धार्मिक भावनाओं का अपमान–हिंदू सेना

Adipurush Review

हिंदू सेना ने प्रभाष और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की है । हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने फिल्म में दिखाए गए किरदारों और उनसे बुलवाए गए टपोरी भाषा के डायलॉग्स पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया है कि इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं । हिंदू सेना के अध्यक्ष ने मांग की है फिल्म को तत्काल प्रभाव से बैन किया जाए और इसके सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए। अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाया कि फिल्म में वीएफएक्स की गुणवत्ता ठीक न होने के साथ ही हनुमान जी का किरदार निभाने वाले पात्र के मुख से टपोरी भाषा के संवाद बुलवाए गए हैं।

संवैधानिक अधिकारों का हनन करती है फिल्म–हिंदू सेना

Adipurush Review

दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि हमने संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत ये याचिका दायर की है। हमने रिट के माध्यम से धार्मिक चरित्रों और आकृतियों के गलत तरीके से फिल्म में दिखाने एवम ओछे संवाद वाले दृश्यों को हटाने को मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमने मांग की है कि फिल्म को प्रमाणित नहीं किया जाए और आगे से इस तरह के चलचित्र की इजाजत नहीं दी जाए।

विष्णु गुप्ता ने फिल्म में हिंदू संस्कृति, भगवान श्री राम और रामायण का मजाक बनाने का आरोप लगाया है । बता दें कि फिल्म को लेकर समीक्षकों के अलावा आमजन की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जिनमें दृश्यों एवम संवादों को मनमर्जी से दिखाने के आरोप लगाए जा रहे हैं ।

विरोध के बावजूद फिल्म का रहा बंपर कलेक्शन

Adipurush Review

दोनो आंखो से अंधा Google Boy, पढ़ना चाहता पर कोई पढ़ाना नही चाहत

हाइब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप, भारत–पाक ने दी मंजूरी, इन शर्तों पर तैयार हुए दोनों देश

फिल्म रिलीज होने के बाद से ही भले ही आलोचनाओं का सामना कर रही हो पर टी सीरीज द्वारा निर्मित और ओमराउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष की कमाई भी हुई है । विरोध के बावजूद शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन उम्मीद से ज्यादा बताया जा रहा है । फिल्म को लेकर चर्चाएं भले ही गर्म हों पर साथ ही फिल्म बंपर कमाई भी कर रही है ।

रामायण के सिनेमा वर्जन के रूप में बनी इस फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो कुछ स्रोतों के अनुसार फिल्म ने करीब 95 करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन किया है। फिल्म का तेलगु वर्जन कमाई के मामले में अव्वल रहा जिसने 58.5 करोड़, हिंदी वर्जन ने 35 करोड़ की कमाई की है ।

Adipurush ReviewAdipurush Review

वीएफएक्स,टपोरी भाषा को लेकर निशाने पर है आदिपुरुष

Adipurush Review

रामायण के सिनेमाई वर्जन आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा छिड़ी हुई है। फिल्म में हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले देवदत्त नागे द्वारा बोले गए” लंका लगा देंगे…” जैसे टपोरी डायलॉग लोगों के गले नहीं उतर रहे हैं । इसके अलावा वीएफएक्स की गुणवत्ता को लेकर भी आलोचना की जा रही है। बता दें कि फिल्म में राघव( प्रभास),जानकी(कृति सेनन), लक्ष्मण के किरदार में शेष( सनी सिंह) और लंकेश के रूप में सैफ अली खान नजर आए हैं ।

फिल्म को ओम राउत ने निर्देशित एवम टी सीरीज ने निर्मित किया है जबकि फिल्म के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं । फिल्म को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं ।

Recent Posts