Categories: News

Adani Enterprises Share: अडानी समूह से टूटा निवेशकों का भरोसा, शेयरों में भारी गिरावट जारी, 7 दिनों में गंवाए 10 लाख करोड़

Published by
Adani Enterprises Share

Adani Enterprises Share: भारत के दिग्गज उद्योगपति और दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार अदानी समूह के गौतम अडानी का किला ढहता नजर आ रहा है । अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अदानी समूह की विभिन्न कंपनियों के शेयरों में तेजी से गिरावट जारी है । आलम ये है कि अदानी एंटरप्राइजेज,अडानी गैस सहित समूह की विभिन्न कंपनियों के शेयर तेजी से धड़ाम होते नजर आए । शुक्रवार को समूह को एक ही दिन में 12.5 अरब डॉलर का नुकसान सहना पड़ा है।

वहीं बीते 7 दिन की बात करें तो रिपोर्ट सामने आने के बाद निवेशकों का भरोसा अदानी समूह से उठता नजर आ रहा है और इस समूह की विभिन्न कंपनियों को अब तक 10 लाख करोड़ की हानि हो चुकी है ।

अब तक गंवाए 10 लाख करोड़, आई 46% की गिरावट

Adani Enterprises Share

अडानी समूह के शेयरों में भूचाल आया हुआ है और गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है । जहां अब से कुछ दिन पहले तक समूह की विभिन्न कंपनियों के शेयर्स ऊंचे दाम पर बिक रहे थे वहीं अब हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद निवेशकों का भरोसा ग्रुप से टूटता नजर आ रहा है । अडानी समूह की कंपनियों में बिकवाली का दबाव साफ दिख रहा है और कंपनियों को बीते 7 दिनों में 10 लाख करोड़ का घाटा सहना पड़ा है ।

अडानी समूह की अधिकतर कंपनियों के शेयर लोवर सर्किट में हैं । वहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में दबाव और अधिक बढ़ गया है । वहीं बीते 6 दिनों में समूह की कंपनियों के शेयरों में 46% की गिरावट देखने को मिली है ।

शेयर नुकसान

  • अडानी एंटरप्राइजेज – 214098 करोड़ रुपए
  • अडानी टोटल गैस –239093 करोड़ रुपए
  • अडानी ग्रीन एनर्जी –138682 करोड़ रुपए
  • अडानी ट्रांसमिशन – 133736 करोड़ रुपए
  • अडानी पोर्ट्स – 64556 करोड़ रुपए
  • अडानी विल्मर –19716 करोड़ रूपए
  • अडानी पावर –28021 करोड़ रूपए
  • अंबुजा सीमेंट –29010 करोड़
  • एसीसी – 9218 करोड़
  • एनडीटीवी – 394 करोड़

शुक्रवार 3 फरवरी को अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 25% की गिरावट दर्ज की गई और यह 1178 रुपए में चल रहे हैं । वहीं अदानी पावर के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है । शुक्रवार को अदानी पावर के शेयर लोवर सर्किट के साथ 191.95 ₹ पर चल रहे थे । बता दें कि अदानी पोर्ट्स को छोड़कर समूह की सभी कंपनियों में लोवर सर्किट देखने को मिल रहा है ।

1000 साल पुरानी रहस्यमई तिजोरी

हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद Adani Group का बड़ा ऐलान, नहीं बदलेगा एफपीओ, जानिए आरोपों पर क्या दिया जवाब

अमीरों की टॉप –20 सूची से भी हुए बाहर

Adani Enterprises Share

अडानी समूह के मालिक और एशिया के टॉप अमीर रहे गौतम अडानी के लिए साल 2023 अब तक काफी बुरा साबित हुआ है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद जहां गौतम अडानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट हो गए वहीं अब वह अमीरों की टॉप –20 लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं । ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में लगातार नीचे जा रहे हैं ।

एनडीटीवी के शेयर भी हुए धड़ाम

Adani Enterprises Share

पिछले दिनों अदानी समूह द्वारा न्यू दिल्ली टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड (एनडीटीवी) की हिस्सेदारी खरीदने के बाद जहां इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली थी वहीं अब अदानी समूह की अन्य कंपनियों की ही तरह एनडीटीवी के शेयरों में भी गिरावट जारी है। एनडीटीवी के शेयर लोवर सर्किट पर चल रहे और गुरुवार को इसके शेयर लाल निशान पर बंद हुए । जहां गुरुवार को एनडीटीवी के शेयर 223.95 पर खुले थे वहीं शुक्रवार को इनका भाव 212.75 रुपए रहा ।

समूह की अन्य कंपनियों की ही तरह एनडीटीवी के शेयर में में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला । बता दें कि 25 जनवरी को अमेरिकी शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की अदानी समूह पर लिए गए खुलासे के बाद से समूह लगातार घाटे का सामना कर रहा है ।

Recent Posts