Categories: News

हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद Adani Group का बड़ा ऐलान, नहीं बदलेगा एफपीओ, जानिए आरोपों पर क्या दिया जवाब

Published by
Adani Group

Adani Group: 25 जनवरी को अमेरिकी शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग द्वारा अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों से ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई है । इसके बाद से ही कंपनी के एफपीओ (फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर) में जाने की आशंकाएं जताई जाने लगी थीं । हालांकि कंपनी के सीएफओ ने एक बयान जारी कर इन आशंकाओं को निराधार साबित करते हुए घोषणा की है कि कंपनी के शेयर में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी का एफपीओ नहीं बदलेगा ।

पहले जैसा चलेगा एफपीओ

Adani Group

अडानी ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी(सीएफओ) ने एक बयान जारी कर बताया कि समूह का एफपीओ अपने पूर्वनिर्धारित तरीके से जारी रहेगा । अडानी समूह के सीएफओ जुगेसिंदर सिंह ने कहा कि हिडंनबर्ग के आरोपों के बाद भी कंपनी के एफपीओ पर कोई असर नहीं पड़ेगा । बता दें कि बीते बुधवार को अमेरिकी शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने अदानी समूह की कंपनियों पर वित्तीय धोखाधड़ी सहित कई आरोप लगाए थे जिसके बाद अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई थी जिसके बाद अदानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ (फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर ) खुल गया था । इसी के बाद से विभिन्न आशंकाएं जताई जा रहीं थी।

कंपनी के शेयरों में हुई बड़ी गिरावट दर्ज

Adani Group

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदानी समूह की विभिन्न कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी । मंगलवार को कंपनी की फोरेंसिक रिपोर्ट में शेयरों में 20–25 % की गिरावट दर्ज होने की बात सामने आई है । बता दें कि बीते सप्ताह अमेरिकी रिपोर्ट आने के बाद कंपनी का 4 लाख करोड़ से ज्यादा का मार्केट कैप साफ हो गया है । वहीं बीते शुक्रवार को अदानी एंटरप्राइजेज 20 हजार करोड़ का अपना एफपीओ लेकर आई थी।

वहीं एफपीओ के आने के बाद कंपनी के सबस्क्रिप्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली । वहीं हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद बैंकर्स एफपीओ की तारीख आगे बढ़ाने और इश्यू प्राइस घटाने पर विचार कर रहे हैं । बता दें कि शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 20% की गिरावट दर्ज की गई थी । वहीं अदानी समूह ने एफपीओ पर कंपनी का शेयर मूल्य ₹3122/ फ्लोर प्राइस जबकि 3276 का कैप रखा था वहीं हिंडन बर्ग रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को कंपनी का शेयर प्राइस घटकर 2761.45 पर आ गया था ।

बैलों से बनेगी बिजली, पूर्व DSP UP Police ने इजात किया नया तरीका

राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि पर पीएम, राष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, देखिए तस्वीरें

आरोपों पर क्या जवाब दिया कंपनी ने

Adani Group

शनिवार को कंपनी द्वारा अपने शेयर धारकों को एक संदेश जारी किया गया । इस संदेश में कंपनी ने निवेशकों से कहा है कि उसे एफपीओ पर पूरा भरोसा है और वह इसमें कोई बदलाव नहीं करेगी । बयान में कहा गया कि कंपनी एफपीओ के शेड्यूल और शेयर प्राइस में कोई बदलाव नहीं होगा । वहीं अमेरिकी शार्ट सेलर कंपनी द्वारा अडानी समूह पर लगाए गए आरोपों पर कंपनी ने इन्हे निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है । कंपनी का कहना है कि ये आरोप साजिश के तहत कंपनी का एफपीओ गिरने के लिए लगाए गए हैं ।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट में हुआ था चौंकाने वाला खुलासा

Adani Group

बीते 25 जनवरी को अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने अदानी समूह पर गंभीर आरोप लगाए थे । शॉर्ट सेलर कंपनी ने अदानी समूह पर रिपोर्ट पेश करते हुए निवेशकों से धोखाधड़ी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे । रिसर्च फर्म ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा था कि अदानी समूह सालों से खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट्स में धोखाधड़ी में शामिल रही है ।

Recent Posts