7 विमानों के जरिए भारत पहुंचेंगे यूक्रेन में रहने वाले भारतीय, सरकार ने 20 फ्लाइटस को किया तैनात

Published by

रशिया यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। सरकार ने वहां से भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए एक ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। जिसका नाम ऑपरेशन गंगा रखा गया है। सात फ्लाइटस के जरिए यूक्रेन में फंसे भारतीय कल दिल्ली आएंगे।

कल सुबह आएगी पहली उड़ान

एएनआई को मंगलवार को सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की विमान मंगलवार की शाम हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से उड़ान भरेगी। जो कल सुबह 07:20 पर दिल्ली पहुंचेगी। इंडिगो के इस विमान में कुल 216 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है।

सरकार ने 20 फ्लाइटस को किया है तैनात

केंद्र सरकार ने एयर इंडिया,एयर इंडिया एक्सप्रेस,इंडिगो और स्पाइसजेट कि लगभग 20 फ्लाइटों को ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए तैनात किया है। इन एयरलाइंस के अलावा सरकार ने एयर फोर्स के विमानों को भी इस काम में जुड़ने के लिए आदेश दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह विमान रोज सुबह बुडापेस्ट, रेज्जो और बुखारेस्ट से उड़ान भरकर देर शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी।

एयर इंडिया का एक विमान 250 यात्रियों की क्षमता रखता है। तो वही एयर इंडिया एक्सप्रेस 180 और इंडिगो के पास 216 व्यक्तियों की क्षमता है।

शुरू किया ऑपरेशन “गंगा”

केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों और भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए “ऑपरेशन गंगा” नाम से एक अभियान की शुरुआत किया है। ऑपरेशन गंगा के तहत एयर इंडिया द्वारा विशेष उड़ाने संचालित की जा रही हैं।

विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

सोमवार को विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि देश द्वारा शुरुआती सलाह जारी करने के बाद से 8 हजार से अधिक भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं। मंत्रालय ने बयान में यह भी बताया कि लगभग 14 हजार नागरिक को निकासी उड़ानों के जरिए भारत वापस लाया जा रहा है।

एक छात्र की हुई मौत

युद्ध ग्रस्त यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार को हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “अत्यंत दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई है। हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।” मंत्रालय ने यह भी बताया कि वह छात्र के परिवार के संपर्क में है।

प्रधानमंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक

यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री ने सोमवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि “पूरी सरकारी मशीनरी भारतीयों के सुरक्षित वापसी के लिए 24 घंटे काम कर रही है और यूक्रेन में भी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सरकार इसकी भी चिंता कर रही है।

Share
Published by

Recent Posts