Restaurant Bill: तेजी से बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। सब्जियों से लेकर डेली यूज की चीजों पर महंगाई का साया है तो वहीं सोशल मीडिया पर एक पुराना बिल वायरल हो रहा है । जो बिल वायरल हो रहा है वह साल 1985 का एक रेस्तरां बिल है। इस बिल में खाने की चीजों के दाम इतने कम हैं कि आज से तुलना करें तो यकीन ही नहीं कर पाएंगे । 37 साल पुराने इस बिल को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग आज की बेतहाशा बढ़ती महंगाई को कोस रहे हैं ।
इस पोस्ट में
37 साल पुराना जो Restaurant Bill वायरल हुआ है वह दिल्ली के एक रेस्टोरेंट का है । लजीज रेस्टोरेंट नामक इस रेस्तरां में 20 दिसम्बर 1985 को किसी ने खाने की चीजें आर्डर की थीं । रेस्तरां के तब के इस बिल में देखा जा सकता है कि खाने पीने की लजीज चीजें जिनकी कीमत आजकल आसमान छू रही हैं तब ये कितनी सस्ती थीं ।
रेस्तरां के मेनू से आर्डर किये गए शाही पनीर की एक प्लेट की कीमत मात्र 8 रुपये है जबकि दाल मखनी की कीमत 5 रुपये । यही नहीं रायता 5 रुपये जबकि 9 रोटियों की कीमत 6 रुपये 50 पैसे है । आर्डर किये गए इस खाने का पूरा बिल मात्र 26 रुपये 30 पैसे आया है ।
वायरल हुए इस पुराने Restaurant Bill को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है । लोग आज की कमरतोड़ महंगाई और तब की इतनी सस्ती चीजों को लेकर तुलना कर रहे हैं । अगर आज की बात करें तो एक बजट के अनुकूल रेस्तरां में शाही पनीर की एक प्लेट की कीमत 300 रुपये से अधिक है वहीं तब शाही पनीर मात्र 8 रुपये में मिल जाता था ।
जहां आज एक मिडिल क्लास रेस्तरां में भी एक बार के खाने का बिल हजार रुपये से ज्यादा आ जाता है वहीं तब मात्र 20-25 रुपये में ही डिनर हो जाता था । यानी अगर आज से तुलना करें तो 1985 में एक व्यक्ति जितने में रेस्तरां में एक बार का भोजन कर लेता था उतने में आज मुश्किल से एक चिप्स/पॉपकॉर्न का पैकेट आएगा ।
कूड़े से बनेगी अब सस्ती बिजली, Bihar के गांव के 10वीं में पढ़ने वाले बच्चे ने किया कमाल
इस तरह की बाइक्स को देखते ही पुलिस कर देती है ₹25 हजार का चालान, भूलकर भी न करें ये गलतियां
37 साल पुराने दिल्ली के लजीज रेस्तरां के एक बिल ने सोशल मीडिया में बहस छेड़ दी है । शाही पनीर से लेकर दाल मखनी,रायता और रोटियों की तब की कीमत वायरल होते ही लोग अब की महंगाई से उसकी तुलना कर रहे हैं । एक यूजर ने वायरल बिल की फ़ोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि तब कितने खूबसूरत दिन थे…।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं 1968 में 18.60 रुपये में 20 लीटर पेट्रोल भरवा लेता था जबकि 10 पैसे में टायरों की हवा की जांच हो जाती थी…। एक अन्य यूजर ने लिखा कि 1972 में मुझे एसपीएस में 550₹ प्रति महीने तनख्वाह मिला करती थी…बता दें कि 1985 के वायरल हुए इस बिल को देखकर कई लोगों को बीते जमाने की याद आ गयी जब चीजों की कीमतें आज की तरह हजार में नहीं बल्कि रुपये या पैसे में होती थीं ।
बता दें कि 37 साल पुराने इस बिल को पहली बार फेसबुक पर 2013 में शेयर किया गया था । दिल्ली के लाजपत नगर में लजीज रेस्तरां और होटल नामक इस रेस्टोरेंट का बिल अब फिर से वायरल हो रहा है ।