इस पोस्ट में
मामला दो अलग-अलग इलाकों का है जहां दो युवकों की हत्या कर दी गई। दोनों मामलों में शवों की कोई पहचान नहीं की जा सकी है । बुधवार सुबह रोहिणी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित किराड़ी विकास बिहार में नाले के किनारे मैदान में एक युवक का कुछ हिस्सा चादर से लिपटा मिला। मृतक का सिर और हाथ पैर नहीं थे। और लड़के के धड के बीच का हिस्सा ही मिला था। प्रेम नगर इलाके में बुधवार सुबह करीब 9:15 पर वहीं के रहने वाले लोगों ने बताया कि नाली के पास दीवार के नीचे कुछ चादर में लिपटा पड़ा है जिससे खून निकल रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस और बाकी अधिकारी मौके पर पहुंचे चादर को खोला तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए देखा उसमें किसी युवक का धड़ था और युवक का सिर और हाथ पैर गायब थे । उसी के पास टायरों के निशान थे ऐसा लग रहा था कि कोई मोटरसाइकिल पर रखकर यहां ठिकाने लगाया । देर शाम तक जांच करने के बाद भी पुलिस को युवक का सिर और शरीर के बाकी अंग नहीं मिले। शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया और पुलिस अभी जांच में जुटी है।
इस प्रकार के अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोग भी अब इस तरह हत्या कर रहे हैं कि जिससे शव की शिनाख्त नहीं हो पाती है। और पता भी नहीं चल पाता है कि यह किसका शव है ? यह कहां का रहने वाला था ? किस कारण से इसकी हत्या की गई है ?और जब शव की शिनाख्त नहीं हो पाती है तो यह भी पता नहीं चल पाता है कि जिसकी हत्या की गई है । उसके दुश्मन कौन कौन थे तो इस प्रकार अपराधी भी बच जाते हैं। बहुत सारे के शो में केस में यह बात सामने आई है कि हत्या करने वाले या आत्महत्या करने वाले यह सब करने का आईडिया सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल्स से लेते हैं यह सीरियल लोगों को सावधान रहने के लिए बनाए गए हैं लेकिन इन सीरियल्स का नेगेटिव प्रभाव भी लोगों में देखा जा रहा है। पिछले दिनों गुजरात के राजकोट में एक पांचवी क्लास की लड़की ने आत्महत्या कर ली। घर वालों ने आशंका जताई है कि सावधान इंडिया या क्राइम पेट्रोल से लड़की ने यह आइडिया लिया होगा।