इस पोस्ट में
14 Officers of Punjab Police Got Awards: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुए चूक के बाद पंजाब पुलिस को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब रैली के दौरान बिना किसी चूक के सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 14 पुलिसकर्मियों को ‘डीजीपी कमेंडेशन डिस्क’ से सम्मानित किया गया है।
इस वर्ष 5 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा भंग होने का मामला सामने आया है. वहीं, पंजाब पुलिस को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। फरवरी माह में विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने पंजाब के जालंधर में रैली को संबोधित किया था. फिरोजपुर में सुरक्षा में हुई चूक के बाद पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली रैली थी। पंजाब के डीजीपी वीके भावरा के 26 मार्च को जारी आदेश के अनुसार कुल 14 पुलिसकर्मियों को यह पुरस्कार दिया गया है.
जिन अधिकारियों को डीजीपी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया गया है उनमें कपूरथला एसएसपी दयामा हरीश ओमप्रकाश, होशियारपुर एसएसपी धूमन निंबाले, 7वीं बटालियन कमांडेंट राजपाल सिंह संधू, 27वीं बटालियन कमांडेंट ओपिंदरजीत सिंह घुमन, एसएसपी जालंधर ग्रामीण सतिंदर सिंह, एआईजी गुरमीत सिंह समेत कमांडेंट के नाम शामिल हैं तथा 80वीं बटालियन जगमोहन सिंह भी शामिल हैं
एआईजी हरकमलप्रीत सिंह खाख,एआईजी राजेश्वर सिंह सिद्धू , डीसीपी जालंधर जसकीतरजीत सिंह तेजा, मंजीत सिंह ढेसी, एडीसीपी जालंधर सुहैल कासिम मीर, डीएसपी यादव समेत इंस्पेक्टर विवेक चंदर को भी सम्मानित किया गया है.
5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिरोजपुर में 42,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करना था. लेकिन राष्ट्रीय शहीद स्मारक के दौरे के पश्चात प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखा था। लगभग 15-20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक थी।
कुत्तों से इस लड़की का प्यार देख आप दंग रह जाएंगे, कैसे इन बीमार पिल्लों का सफाई और इलाज कर रही
जिसे कहा जाता था बॉलीवुड का ‘राहुल द्रविड़’, जानें इस अभिनेता की कहानी
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बहुत व्यापक स्तर पर तैयारी की जाती है , प्रधानमंत्री अगर किसी चुनावी रैली में जा रहे हो या किसी कार्यक्रम में यूं ही जा रहे हैं तो अलग तरह की तैयारी करनी होती है उनकी सुरक्षा तैयारी में चप्पे – चप्पे का ख़याल रखा जाता है ,लंबे समय तक पीएमओ रहे निर्मल पाठक कहते हैं कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक काफी बड़ी है। निर्मल पाठक के अनुसार पीएम के किसी भी दौरे से पहले SPG जाकर पहले रेकी करती है और वहा SPG के दस्ते की तैनाती की जाती है। और साथ ही स्टेट की सिक्योरिटी एजेंसी के साथ लगातार संपर्क में रहती हैं।
UP के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर लापरवाहियां हुई हैं . विक्रम सिंह कहते हैं की प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हर चीज का विकल्प रखा जाता है . ठहरने की व्यवस्था का विकल्प रखा जाता है , इसी तरह रूट का भी विकल्प रखा जाता है। आपात स्थिति के लिए सुरक्षित ठिकाने भी तैयार रखे जाते है।