इस पोस्ट में
मामला गुजरात के राजकोट का है। जहां कक्षा 5 में पढ़ने वाली 10 साल की एक बच्ची ने आत्महत्या कर ली। बच्ची के घरवालों ने बताया है कि वह लड़की क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया अधिकतर देखा करती थी और उसे यह सीरियल्स बहुत पसंद थे। सोमवार को जब बच्चे के घर के सदस्य एक सामाजिक कार्यक्रम में घर से बाहर गए हुए थे तब इस छोटी सी 10 साल की लड़की ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। बच्चे अपनी दूसरी मंजिल पर थी और उसकी चाचा की लड़की ग्राउंड फ्लोर पर थी इसलिए चाचा की लड़की को भी पता नहीं चला कि दूसरी मंजिल पर वह क्या कर रही है। जब घर वाले कार्यक्रम से लौट कर आए और बच्ची के कमरे का गेट खटखटाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और घर के पीछे जाकर खिड़की में से झांक कर देखा तो छोटी सी बच्ची की बॉडी दुपट्टे के फंदे पर सीलिंग फैन से लटक रही थी। घरवालों ने उसे आनन-फानन में उतारा और जल्दी ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।
सवाल यह उठता है कि 10 साल की बच्ची को कैसे फंदा बनाना आया और उसके दिमाग में यह आइडिया आया कैसे कि वह आत्महत्या कर ले । क्या वजह थी कि उसे आत्महत्या करना पड़ा । बच्ची के घरवालों ने बताया कि वह लड़की सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल देखती थी और उसे वह काफी पसंद थे। घरवालों ने कहा कि लड़की ने जरूर सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल से यह तरीका सीखा होगा और फंदा बनाना और फांसी लगाना भी क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया से देखा और सीखा होगा। 10 साल की मासूम छोटी बच्ची का यह कदम सबको सोचने पर मजबूर कर रहा है कि सीरियल देखने से या फिर कोई और बात होने से लड़की के मन में आत्महत्या का विचार कैसे आया और सवाल यह भी उठता है कि खटिया और कुर्सी लगा कर बच्ची सीलिंग फैन के हुक तक कैसे पहुंच गई। इस केस में अभी बहुत से सवालों से पर्दा उठना बाकी है। लेकिन यदि आपके बच्चे या आपके घर के ऐसे सदस्य जो मानसिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें ऐसे सीरियलों से दूर ही रखना चाहिए।
…………………………….समाप्त ……………………….