Categories: न्यूज़

नक्सलियों ने धनबाद रेल डिवीजन में ट्रैक उड़ाया हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर 7 घंटे बंद रही ट्रेने..

Published by

एक प्रदर्शन के चलते झारखंड बिहार बंद करवाने के बाद नक्सलियों ने रेलवे को निशाना बनाया है| धनबाद रेल मंडल के चिकाकी और करमाबाध रेलवे स्टेशन के बीच पोल 333/16 पर बम विस्फोट कर अप और डाउन पटरी को उड़ा दिया| इसी वजह से हावड़ा और नई दिल्ली रोड पर ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी| सूचना मिलते ही पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के कंट्रोल रूम में खलबली मच गई| तुरंत ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया |घटना बुधवार की रात करीब 12:30 बजे की है और रेल पटरी उड़ाई जाने की सूचना 12:34 पर मिली|

रेलवे पहले से अलर्ट मोड़ पर 7 घंटे बाद परिचालन शुरू

घटना के चलते रेलवे तुरंत अलर्ट मोड पर आ गया| उसने ट्रेनों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया साथ ही विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया शायद यही कारण है कि विस्फोट से ट्रेनों को नुकसान नहीं हुआ रेलवे ने गुरुवार ट्रैक की मरम्मत की और परिचालन पुनः शुरू करवाया| पहली गाड़ी गया धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को एमटी कोच बनाकर चलवाया गया|

यह गोमो स्टेशन पर सुबह 7:25 पर पहुची |हावड़ा नई दिल्ली रूट पर धनबाद गया के बीच करीब 7 घंटे ट्रैक बंद रहा|

घटना की क्या थी वजह…

नक्सलियों ने यह जो वारदात की है उसकी वजह पुलिस ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस और उनकी नक्सली पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी है|उसी के विरोध में 27 जनवरी को नक्सलियों ने झारखंड बिहार का आह्वान किया है इसी दौरान या विस्फोट की घटना हुई जिसे उन्होंने प्रतिरोध दिवस के रूप में सफल बनाया|

प्रतिरोध दिवस के बावजूद हिंसा

गिरफ्तारी के विरोध जेल में इलाज की मांग को लेकर नक्सलियों ने झारखंड बिहार पर सबसे पहले बंद लगवाया जोकि 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस के रूप में मनाया गया |
इस दौरान हिंसा की भी घटनाएं हुई और गिरिडीह जिले में मोबाइल टावर और पुल को भी उड़ाया गया था|

Share
Published by

Recent Posts