दुनिया के बड़े देशों का नवीनतम आँकड़ा,रिपोर्ट में बताया,कितनी भूमि का कौन मालिक…..

Published by

आप लोग आमतौर पर विश्व के बड़े और छोटे देशों के बारे में पढ़ते और सुनते रहते होंगे कभी यह आंकड़ा क्षेत्रफल के संदर्भ में मिलता है तो कभी जनसंख्या के सन्दर्भ में…आज हम आपको क्षेत्रफल के संदर्भ में दुनिया के 6 बड़े देशों के बारे में बताते हुये यह बताने जा रहे हैं कि यह देश कितने बड़े भू-भाग के मालिक हैं, आपको यह बता दें कि यह जानकारी sratista 2022 के आंकड़ों से प्राप्त हो रही है।

पहले नम्बर पर आता है रूस

हमेशा की तरह इस रिपोर्ट में भी रूस को पहला स्थान मिला हुआ है ,रिपोर्ट बता रही है कि वर्तमान में रूस के पास कुल 1,70,98,242 वर्ग किलोमीटर का भू-भाग है जिसका वह मालिक है और अपने इस आँकड़े के साथ रूस क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा देश बना हुआ है।

कनाडा का है दूसरा स्थान

क्षेत्र फल की दृष्टि से दुनिया मे दूसरे नम्बर कनाडा के स्थान है,आँकड़ों की बात करें तो वर्तमान में कनाडा के पास 99,84,670 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल है जिसका वह मालिक है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बना हुआ है।

अमेरिका को मिला है तीसरा पायदान

दुनिया मे जब ताक़त की बात की जाती है तो उनमें अमेरिका का नाम अग्रणी होता है परंतु हर जगह अमेरिका अग्रणी नहीं है,अगर बात अमेरिका के भूभाग की करें तो इसके पास वर्तमान में 98,33,517 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल है जिस पर अमेरिका का एकमात्र स्वामित्व है और इस आँकड़े के साथ यह दुनिया मे तीसरे स्थान पर है।

चीन का है चौथा नम्बर..

आपको भलीभाँति पता होगा कि चीन जनसंख्या की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा देश है परंतु क्षेत्रफल के मामले में यह पीछे है और दुनिया का चौथा बड़ा देश है ,आपको बता दें की चीन के पास वर्तमान में कुल 95,96,960 वर्ग मीटर क्षेत्र है जिस पर उसका अधिपत्य है।

पांचवे नम्बर पर है ब्राजील

अब पांचवे नम्बर की बात करें तो यह पायदान ब्राजील के पास है ब्राजील के पास वर्तमान में 85,15,770 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल है जिसका वह स्वामित्वधारी है और अपने इस क्षेत्रफल के साथ दुनिया का पाँचवा सबसे बड़ा देश है।

ऑस्ट्रेलिया है छठे नम्बर पर

क्षेत्रफल की दृष्टि से वर्तमान में छठा सबसे बड़ा देश ऑस्ट्रेलिया है और वर्तमान ने ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 77,41,220 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल है जिसका वह सम्प्रभु स्वामित्वधारी है।
यह कुछ महत्वपूर्ण डेटा है वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया के बड़े देशों का उम्मीद है यह आपके लिये लाभप्रद होगा।

Share
Published by

Recent Posts