जैसे जैसे हम आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहे हैं वैसे वैसे नये नये अपराध भी जन्म देते जा रहे हैं स्मगलिंग भी उनमें से एक है जो पूरी दुनिया पर अपना जाल बिछाने का प्रयास कर रहा है आज हम आपको बताने वाले हैं कि भारत मे 2014 से नवम्बर 2021 तक किस राज्य में कितना ड्रग पकड़ा गया है और इसमें कौन सा राज्य अव्वल रहा है।
इस पोस्ट में
लोकसभा में प्रस्तुत किये गये एक आँकड़े में 2014 से 2021 तक भारत मे पकड़े गये कुल ड्रग्स का विवरण दिया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश का स्थान सबसे ऊपर है आंकड़ो के मुताबिक वर्ष 2014 से 2021 तक उत्तर प्रदेश में कुल 68114.55 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ा गया है और यह भारत के अन्य राज्यों में पकड़े जाने वाले ड्रग्स की मात्रा में सबसे ज्यादा है।
पकड़े गए ड्रग्स की मात्रा में दूसरे नम्बर पर बिहार राज्य आता है बिहार में 2014 से नवम्बर 2021 तक कुल 48149.4 किलो ड्रग्स बरामद की गयी है जो कि पूरे भारत मे पकड़े गये ड्रग्स की मात्रा में दूसरे नम्बर पर है।
तीसरे नम्बर पर पश्चिम बंगाल राज्य आता है जहाँ पर वर्ष 2014 से 2021 तक कि अवधि में सबसे ज्यादा ड्रग्स पकड़ा गया है आंकड़ो की बात करें तो 2014 से नवम्बर 2021 तक पश्चिम बंगाल में कुल 39858.99 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ा गया है।
राजस्थान राज्य जो अपनी संस्कृति के लिये जाना जाता है वह भी ड्रग्स से अछूता नही रहा है पूरे भारत मे पकड़े गये कुल ड्रग्स की चौथी बड़ी मात्रा राजस्थान में पकड़ी गयी है आंकड़ो की बात करें तो कुल 34544.44 किलो ड्रग्स पकड़ा गया है।
राजस्थान के बाद अगला बड़ा नाम असम राज्य का है पकड़े गये ड्रग्स की मात्रा के आधार पर असम पांचवे नम्बर है आंकड़ो की बात करें तो असम में वर्ष 2014 से 2021 तक कुल 26034.91 किलो ड्रग्स पकड़ी गई है।
लोकसभा में प्रस्तुत आँकड़े में छठा राज्य तमिलनाडु राज्य है तमिलनाडु ने वर्ष 2014 से 2021 तक कुल 18541.97 किलो ड्रग्स पकड़ा गया है।
तो यह 2014 से नवम्बर 2021 तक भारत के अलग अलग राज्यों में पकड़ी गयी कुल ड्रग की मात्रा है जिसमे उत्तर प्रदेश सबसे आगे है।