Yamaha RX100 अब फिर होगी लॉन्च! खुश कर देगी आपको ये खबर, सामने आई ये जानकारी

Yamaha RX100

Yamaha RX100

Yamaha RX100: यामाहा के पास भारत में एक ऐसी बाइक थी जिसको आज भी हर कोई जानता है, चाहे वो किसी भी उम्र या पीढ़ी का हो। हमें पूरा यकीन है कि इसे पढ़ते ही आपके दिमाग में Yamaha RX100 नाम जरूर आया होगा क्योंकि शायद भारत में Yamaha से ज्यादा लोकप्रिय कोई दूसरा प्रोडक्ट है नहीं.

दिलो पर करती थी राज

Yamaha RX100

एक जमाने में यह बाइक लोगों के दिलों पर राज किया करती थी और आज भी इसको पसंद करने वालों की संख्या बहुत ही ज्यादा होगी। बाइक वर्ष 1985 से उत्पादन में थी और 1996 तक बनी रही। मगर अब एक बार फिर Yamaha इसे फिर से लॉन्च कर सकती है।

बिजनेसलाइन को दिए एक इंटरव्यू में, यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने यह खुलासा किया कि यामाहा ने किसी भी उत्पाद पर प्रतिष्ठित RX100 मॉनीकर का उपयोग नहीं किया है, क्योंकि यह आगे भविष्य के लिए योजना बना रहा है।

बदला जा सकता है इसके इंजन को

Yamaha RX100

उनके बयान से ही पता चलता है कि RX100 वापस आ सकती है। मगर एक बड़ी बात यह है कि पुरानी Yamaha RX100 को वापस नहीं ला सकती क्योंकि यह बाइक टू-स्ट्रोक इंजन पर आधारित थी, जो शायद कभी भी कड़े BS6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा नहीं कर करता। ऐसे में इसके इंजन को ही बदला जा सकता है। डिजाइन को भी आज के हिसाब से अपडेट किया जा सकता है।

कम्पनी के लिए होगी चुनौती

ऐसे में Yamaha India के लिए चुनौती यह है कि वह ऐसी किसी भी बाइक पर RX100 का बैज नहीं दे सकती क्योंकि RX100 एक बेहद लेजेंडरी बाइक रही है और नई RX100 के लिए कम्पनी को ऐसी ही नई बाइक लेकर आना है, जो संभाल लेगी RX100 बैज। इसके लिए कम्पनी अपने पुराने मॉडलों को श्रद्धांजलि देते हुए रेट्रो डिजाइन का कॉम्बिनेशन मार्केट में ला सकती है।

Anmol babu की हड्डी इतनी कमजोर है की हाथ तेज से दबा देंगे तो हड्डी टूट जायेगी

30 हफ्ते की प्रेग्नेंट किशोरी के एबॉर्शन की Kerala High Court ने दी अनुमति, भाई से हुई थी प्रेग्नेंट

Yamaha RX100

कब तक हो सकती है Yलॉन्च

Yamaha India के लिए यह काफी बड़ी बात है. हालांकि, RX100 के फिर से लॉन्च होने का इंतजार करने वालों का अंत जल्द नहीं होने वाला। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर Yamaha RX100 लाती है, तो वह साल 2025 से पहले तो नहीं आएगी।

हालांकि, कम्पनी इसे साल 2026 के लिए प्लान कर सकती है। वर्तमान में, Yamaha के पोर्टफोलियो में सिर्फ 125cc स्कूटर, 150cc स्ट्रीट और स्पोर्ट मोटरसाइकिल और 250cc स्ट्रीट बाइक ही शामिल हैं।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts