BJP: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति को बीच सड़क पर चप्पलों से पीटा जा रहा है । सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद सामने आया है कि बीच सड़क पर पीटा जा रहा शख्स एक बीजेपी नेता हैं और वह क्षेत्रीय मंत्री भी रह चुका है । फिलहाल मामला विवाहेत्तर प्रेम प्रसंग का है जिसके चलते गर्लफ्रैंड के साथ गुलछर्रे उड़ाते रंगे हाथ पकड़े जाने पर पत्नी और उसके परिजनों ने बीजेपी नेता को बीच सड़क पर कूट दिया है ।
वीडियो में दिख रहा है कि BJP नेता और उसकी गर्लफ्रैंड को पत्नी चप्पलों से पीट रही है । फिलहाल 2 दिन पहले के इस मामले में 2 एफआईआर भी दर्ज हुईं हैं और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीजेपी नेता सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । बता दें कि पीटा जाने वाला मोहित सोनकर नाम का शख्स बीजेपी का कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्र का क्षेत्रीय मंत्री रह चुका है । वहीं बीजेपी नेता के साथ कार में घूमती पकड़ी गई उसकी गर्लफ्रैंड भी बीजेपी नेता है ।
इस पोस्ट में
20 अगस्त 2022 को BJP नेता मोहित सोनकर को उसकी गर्लफ्रैंड के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद मोहित की पत्नी और उसके परिवारीजनों ने बीच सड़क पर कार रुकवाकर उसकी गर्लफ्रैंड को बाहर खींच लिया । बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी नोकझोंक हुई और हाथापाई भी हुई इसके बाद BJP नेता की पत्नी ने पति मोहित को कार से निकालकर पीटना शुरू कर दिया । पत्नी के साथ आये उसके माता पिता और अन्य परिजनों ने भी मोहित को सरेआम पीटा । इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे पत्नी द्वारा बीजेपी नेता की लात घूंसों और चप्पलों से पिटाई करते देखा जा सकता है ।
बताया जा रहा है कि BJP नेता मोहित सोनकर का उसकी पत्नी मोनी सोनकर से अनबन है । दोनो की शादी 6 साल पहले हुई थी । मोहित की पत्नी मोनी ने गर्लफ्रैंड पर आरोप लगाया है कि उसने उसके पति को वश में कर रखा है और पुलिस में शिकायत करने पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकियां देती है । पत्नी मोनी ने बताया कि शनिवार रात भी मोहित उससे व्हाट्सएप पर चैटिंग करते रहे और बाद में बिना बताए उससे मिलने चले गए ।
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता और उसकी गर्लफ्रैंड की बीच सड़क पर पिटाई की जा रही है । 20 अगस्त के इस वीडियो में कानपुर के जूही इलाके में बीजेपी नेता को उसकी गर्लफ्रैंड के साथ पत्नी और उसके परिजनों ने पकड़ लिया था जिसके बाद बीजेपी नेता की जमकर धुनाई की गई थी ।
Soni ने हमसे सब कुछ बताया, दो दिन से कुछ नही खा रही है Soni, Aarti Chotu जैसी Pankaj Soni की कहानी
महिला ने Train की खिड़की पर पैर रखकर छत पर चढ़ने लगी, फिर हुआ कुछ ऐसा! Video हो रहा खूब Viral
BJP नेता मोहित सोनकर की पिटाई के बाद पुलिस ने 21 अगस्त को 2 एफआईआर दर्ज की हैं । जहां पहली एफआईआर बीजेपी नेता की गर्लफ्रैंड और उसके पति के खिलाफ की गई है वहीं दूसरी एफआईआर बीजेपी के क्षेत्रीय मंत्री रहे मोहित सोनकर के खिलाफ दर्ज की गई है । वहीं पुलिस ने अब तक शांतिभंग की धारा में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । मामले की जानकारी देते हुए जूही थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शांतिभंग के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
बता दें कि मोहित सोनकर बीजेपी का कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र का क्षेत्रीय मंत्री रह चुका है हालांकि अब वह पार्टी में कोई पद नहीं सम्भाल रहा है । भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी मोहित पांडे ने इस बात की पुष्टि की है और उन्होंने कहा कि मोहित बीजेपी नेता है लेकिन वर्तमान में किसी पद पर नहीं है । वहीं इस बात की भी जानकारी मिली है कि मोहित सोनकर की कथित गर्लफ्रैंड भी बीजेपी से जुड़ी हुई हैं ।