Categories: Viral Video

Viral Video: सजा में खड़े छात्र ने पढ़ी कुमार विश्वास की ये कविता, टीचर ने दिया ऐसा रिएक्शन

Published by
Viral Video

Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स खूब हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. आप वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं किस तरह सजा में खड़ा एक लड़का जो कि हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास की एक मशहूर कविता की कुछ पंक्तियां गाता दिख रहा है. इस बीच टीचर द्वारा छात्र को दिए गए रिएक्शन को देखकर आप भी हंस पड़ेंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को गुदगुदा रहा है.

‘कोई दीवाना कहता है… कोई दीवाना है’

वैसे तो आप सभी ने डॉ. कुमार विश्वास की मशहूर कविता ‘कोई दीवाना कहता है… कोई दीवाना है’ तो सुना ही होगा, जो सोशल मीडिया पर खूब देखा-सुना जाता है, लेकिन हाल ही में उनकी इस कविता का एक वर्जन आया है. ‘स्कूल वर्जन’ इंटरनेट पर सभी का ध्यान खींच रहा है, जो वाकई मजेदार है। वीडियो में एक छात्र कक्षा में एक ब्लैक बोर्ड के सामने सजा में अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाए खड़ा दिखाई दे रहा है। इस हिंदी क्लास में छात्र पूरी क्लास के सामने ‘कोई दीवाना कहता है’ का स्कूल वर्जन सुनाता नजर आ रहा है.

टीचर ने भी छात्र को काव्यात्मक अंदाज में दिया जवाब- Viral Video

काव्यात्मक शैली में छात्र शिक्षक से कहता है, ‘सर, आई एम सॉरी, आई एम सॉरी। होमवर्क रोज करें, लेकिन कॉपी घर पर ही भूल जाएं। यदि आप कल का गृहकार्य नहीं लाते हैं, तो माता-पिता को बुलाएँ। एक आखिरी मौका दीजिए सर, मैं विद्या की कसम खाता हूं। इस पर टीचर ने भी छात्र को काव्यात्मक अंदाज में जवाब दिया और कहा, ‘कल भी तुमने यही कहा था, कल भी यही कहोगे। क्या यह तुम्हारे दिल को समझती है या मेरे दिल को समझती है।’

कूड़ा बिनने वाली दो लड़कियां ग्रेजुएशन करती हैं 91% marks से, इलाहबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं

महिला ने KFC से ऑर्डर किया सैंडविच, अंदर निकले 43 हजार रुपये, जानिए अब महिला की क्यों हो रही तारीफ

Viral Video

यूजर्स दे रहे हैं कमाल के मजेदार रिएक्शन

इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अमित सिंह नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कोई दीवाना कहता है, स्कूल वर्जन किसी का दीवाना’। 44 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 5 लाख 81 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं इस वीडियो को 21 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Viral Video देखने के बाद यूजर्स इस पर कमाल के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह सुनकर दिल बाग-बगीचा बन गया, मुझे अपना बचपन याद आ गया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतनी मीठी आवाज वाले मेरे स्कूल में कोई शिक्षक और छात्र नहीं थे।’ इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी तरह-तरह के फनी कमेंट्स किए।

Recent Posts