Viral Video: कहते हैं टैलेंट किसी पहचान का मोहताज नहीं होता और वह अपनी जगह खुद ही बनाता है । कोई भी टैलेंट कितना भी दबा छुपा क्यों न हो एक न एक दिन वह लोगों की नजरों में आता ही है । ऐसा ही कुछ टैलेंट एक बस स्टेशन पर देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । लोग वीडियो देखकर दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे हैं क्योंकि मजदूर जो काम बड़े आराम से कर रहा है उसके बारे में सोचकर ही पसीने छूट जाते हैं।
इस पोस्ट में
सोशल मीडिया में आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति भारी भरकम बाइक को बस पर चढ़ा रहा है। करीब डेढ़ क्विंटल की बाइक को सिर पर रखकर व्यक्ति न सिर्फ बस तक ला रहा है बल्कि बिना किसी हेल्प के वह इस भारी भरकम बाइक को बस में चढ़ा रहा है । जानकारी के अनुसार यह वीडियो झारखंड की राजधानी रांची के कांटा टोली बस स्टैंड का है । वायरल वीडियो में जो भी मजदूर के इस हैरतअंगेज टैलेंट को देख रहा है वह मजदूर की मेहनत और प्रतिभा का मुरीद हो जा रहा है ।
कल्पना कीजिये कि किसी बाइक को बस की छत पर लाकर रखना है । जाहिर है ये काम किसी एक व्यक्ति के बस का नहीं है और छत तक चढ़ाने के लिए न सिर्फ कई लोगों की जरूरत पड़ती है बल्कि यह काफी मशक्कत भरा भी है पर वायरल वीडियो में मजदूर करीब 150 किलो वजनी बाइक को बिना किसी सहायता के अकेले बस तक सिर पर रखकर लाता है बल्कि उसे अकेले ही बस की छत पर भी चढ़ाता है ।
इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली घटना तब होती है जब मजदूर बाइक को सिर पर रखकर बस की छत तक ले जाता है तब वह दोनो हाथ सीढी पर टिकाए रखता है यानी बाइक को वह बिना पकड़े छत तक चढ़ा देता है । मजदूर की इस प्रतिभा, और संतुलन को देखकर लोग ताली बजाने को मजबूर हो जाते हैं।
गांव के बच्चों ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ स्पीड से उड़ने वाला लड़ाकू विमान
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को कई यूज़र्स ने शेयर किया है । बता दें कि मजदूर का यह वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर छा गया है और हर कोई मजदूर के टैलेंट की तारीफ कर रहा है ।
मजदूर की मेहनत और प्रतिभा को जो भी इंटरनेट यूजर देख रहा है वह उसका मुरीद होता जा रहा है । सोशल मीडिया पर जहां मजदूर को कई लोगों ने रियल बाहुबली बताया तो कुछ ने मजदूर को सुपर ह्यूमन भी माना। हालांकि कुछ यूज़र्स तो ऐसे भी हैं जिन्हें वीडियो देखने के बाद भी यकीन नहीं हो पा रहा कि कोई व्यक्ति करीब डेढ़ क्विंटल वजनी बाइक को बिना किसी हेल्प के बस की छत तक चढ़ा सकता है । बता दें कि सोशल मीडिया पर जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह मजदूर की प्रतिभा का फैन होता जा रहा है ।