Viral News: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का इतना क्रेज है कि लोग स्थानीय मार्केट से सामान खरीदने की बजाय सीधा ऑनलाइन ही मंगवा लेते हैं । जानकारी न होने के चलते कई बार यह हमें महंगा पड़ता है । ऑनलाइन कम्पनियां डिस्काउंट दिखाकर कोई सामान इतने में बेच लेती हैं कि उससे सस्ता आसपास मार्केट में सामान मिल जाये । अक्सर ही ई कामर्स प्लेटफार्म पर हर जरूरत का सामान बिकता दिखाई देता है जहां गोबर के उपले से लेकर चूल्हे की राख तक सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है । जिन चीजों की कोई वैल्यू नहीं है वो भी कम्पनियां डिस्काउंट दिखाकर बेच देती हैं ।
कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला जब एक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर हवाई चप्पलें 100 -200 में नहीं बल्कि तकरीबन 9000 रुपये में बिकती दिखीं । चप्पलों के प्राइस देखकर यूज़र्स से रहा नहीं गया और कम्पनी का मजाक उड़ाने लगे ।
इस पोस्ट में
इन दिनों सोशल मीडिया पर चप्पलों का एक जोड़ा काफी तेजी से वायरल हो रहा है । इन चप्पलों में ऐसा कुछ भी नहीं है कि ये वायरल हो जाएं सिवाय इसके दाम के । बता दें कि जर्मनी की ई कामर्स कम्पनी ह्यूगो बॉस(HUGO BOSS) द्वारा ये चप्पलें अपने प्लेटफॉर्म पर बेची जा रही हैं । यूज़र्स द्वारा इस प्लेटफार्म का एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल किया जा रहा है जिसमें नीले रंग की हवाई चप्पलों के दाम 8990 रुपये दिखाए जा रहे हैं । यानी यह कम्पनी इन हवाई चप्पलों(स्लीपर्स) को अपनी साइट पर 8990 रुपये में बेच रही है ।
आप या हम इस तरह की चप्पलें जो बाथरूम या रोजमर्रा के रूप में इस्तेमाल करते हुए पहनी जाती हैं उन्हें 200 रुपये में बाजार से ले आते हैं । यदि अच्छी कम्पनी की हुईं तो ज्यादा से ज्यादा इन चप्पलों के दाम 500 तक होते हैं लेकिन Hugo boss यही चप्पलें 8990 रुपये में बेच रही है । गजब तो ये है कि ये कीमत डिस्काउंट के साथ कम्पनी दे रही है । बता दें कि कम्पनी ने इन चप्पलों को 54% डिस्काउंट के साथ 8990 रुपये में बेच रही है जबकि बगैर डिस्काउंट के यही हवाई चप्पलें 19500 की हैं ।
मिलिए MODI जी के गुरु माता से देखिए पढ़ने में कैसे थे MODI जी
ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #HalalfreeDiwali जानिए क्या होता है हलाल कारोबार और क्यों हो रहा इसका विरोध
जर्मन कम्पनी द्वारा हाई फाई कीमतों में हवाई चप्पलें बेचने का मामला सामने आते ही यूज़र्स के रिएक्शन सामने आने लगे हैं । सोशल मीडिया पर वायरल इस स्क्रीनशॉट पर यूज़र्स भी मजे लेने से चूक नहीं रहे । जहां एक यूजर ने इन चप्पलों का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि यही चप्पलें मैं पिछले साल 200 रुपये की लाया था वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में एक मीम्स चिपकाते हुए लिखा कि 150 रुपिया देगा । एक यूजर ने तो हद ही कर दी जब उसने इन चप्पलों को खरीदने के लिए लोन लेने की सिफारिश की ।
फैशन के नाम पर कुछ भी परोस देना कम्पनियां अच्छे से जानती हैं तभी तो इस दुनिया में सब कुछ बिकता है वहीं खरीदने वालों की भी कमी नहीं है । ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों भी सामने आया था जब एक अमेरिकी कम्पनी आलू भरने वाले बोरे से बनी जीन्स को अच्छे खासे दाम में बेच रही थी । बता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह की फोटोज वायरल होती रहती हैं ।