Categories: News

UPPSC Result 2021: प्रयागराज में भाई बहन की जोड़ी ने PCS में पाई सफलता, बनेंगे SDM

Published by
UPPSC Result 2021

UPPSC Result 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission ) ने PCS 2021(UPPCS Result 2021) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. कुंभ नगरी प्रयागराज में भाई-बहन की जोड़ी ने मेरिट में जगह बनाई है. दोनों का सेलेक्शन SDM यानी डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. बहन संध्या सिंह को जहां पहली ही कोशिश में कामयाबी मिली है। वहीं भाई विवेक सिंह तीसरे प्रयास में SDM बने हैं. विवेक और संध्या के परिवार को दीपावली से पहले खुशियों का बड़ा तोहफा मिला है.भाई विवेक सिंह को मेरिट में 8 वां स्थान हासिल हुआ है जबकि बहन संध्या सिंह को 12 वां स्थान मिला है।

बेहद साधारण परिवार से आते हैं दोनों

विवेक और संध्या दोनों भाई बहन प्रयागराज शहर से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मेजा इलाके के तेंदुआ कला गांव के रहने वाले हैं. बेहद पिछड़े हुए गांव में साधारण परिवार से आने वाले विवेक और संध्या ने UP बोर्ड के स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पास की थी. Civil Services में जाने का फैसला पहले बड़े भाई विवेक सिंह ने किया. हालांकि इसमें विवेक को दो बार कामयाबी नहीं मिली थी।

इस बीच विवेक की तैयारी को देखकर उसकी छोटी बहन संध्या ने भी अफसर बनने का फैसला किया।भाई बहन ने एक साथ तैयारी शुरू की. दोनों एक दूसरे की मदद करते रहे और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और भाई-बहन दोनों का एक साथ डिप्टी कलेक्टर (SDM) के पद पर चयनित हुए।

Graduate Dadi जो English बोलती हैं वो कितना अच्छा गाना गाती हैं

KBC 14 में कंटेस्टेंट अटलजी से जुड़े 75 लाख के सवाल का नहीं दे सका जवाब, छोड़ा शो, क्या आपको पता है सही जवाब

दोनों ने इन लोगों को दिया कामयाबी का श्रेय

UPPSC Result 2021

विवेक और संध्या के SDM बनने से उनके परिवार और गांव में जश्न का माहौल है. रिश्तेदार और दोस्तों के साथ ही गांव के तमाम लोग विवेक और संध्या का मुंह मीठा करा रहे हैं. उन्हें फूल मालाओं से लाद रहे हैं और DJ की धुन पर धमाल भी मचा रहे है. विवेक और संध्या दोनों ने ही अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दे रहे हैं. उनका कहना है कि माता-पिता ने काफी कड़ा व बड़ा संघर्ष करते हुए उन्हें हर संसाधन( Resources )मुहैया कराए जो उनकी कामयाबी में मददगार साबित हुआ है।

बुधवार को UPPSC Result 2021 का जारी हुआ है

UPPSC Result 2021

यूपी लोक सेवा आयोग ने बुधवार की शाम को UPPCS 2021 के फाइनल नतीजे घोषित किए हैं। SDM और DSP समेत 29 प्रकार के पदों पर कुल 627 लोगों का अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ है. Allahabad High Court ने कल ही रिजल्ट जारी करने पर लगी रोक हटा दी थी. हाईकोर्ट से रास्ता साफ होने के 24 घंटे बाद ही यूपी लोक सेवा आयोग (UP Public Service Commission )ने रिजल्ट जारी कर दिया.

Recent Posts