Bihar के पटना और किशनगंज में विजिलेंस टीम ने एक सरकारी इंजीनियर के यहां छापेमारी कर बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया है । विजिलेंस टीम ने बिहार के ग्रामीण निर्माण विभाग में तैनात कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के पटना और किशनगंज स्थित 3-4 ठिकानों में छापेमारी की है । इस छापेमारी में सरकारी इंजीनियर संजय कुमार राय के आवास से टीम को बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है ।
फिलहाल नोटों की गिनती जारी है और खबर मिलने तक करीब 4 करोड़ का कैश बरामद हुआ है । वहीं इसके अलावा कुछ जरूरी कागजात और ज्वेलरी भी बरामद हुई है । बता दें कि आय से अधिक और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सरकारी इंजीनियर संजय कुमार राय के खिलाफ यह कार्यवाही हुई है ।
इस पोस्ट में
विजिलेंस टीम द्वारा सरकारी इंजीनियर के यहां छापेमारी के दौरान हैरान करने वाली जानकारी मिली । जब विजिलेंस टीम आय से अधिक मामले में निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज स्थित आवास पर छापेमारी करने गयी तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर रिश्वत में मिले पैसों को अपने पास रखता है नहीं था । जांच टीम को पता चला कि आरोपी इंजीनियर रिश्वत में मिले धन को जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रखता था । इसके बाद छापेमारी करने आई विजिलेंस टीम ने कैशियर और जूनियर इंजीनियर के यहां रेड मारी जहां पर बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है ।
बता दें कि दबिश देने गयी विजिलेंस टीम को किशनगंज से करीब 3 करोड़ कैश और ज्वेलरी बरामद हुई है जबकि कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित आवास से 500 और 2000 के नोटों सहित 1 करोड़ रुपये मिले हैं ।
ग्रामीण निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और किशनगंज डिवीजन में तैनात संजय कुमार राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों पर कार्यवाही करते हुए विजिलेंस डिपार्टमेंट ने छापेमारी की थी । करीब 3-4 ठिकानों में की गई छापेमारी की जानकारी देते हुए पटना विजिलेंस डीएसपी सुजीत सागर ने बताया कि विजिलेंस टीम ने पटना और किशनगंज स्थित 3-4 जगह पर कार्यपालक इंजीनियर के यहां छापेमारी की है
Twin Tower गिरते ही लोग सहम गए, महज 9 सेकेंड में बिल्डिंग हुई धाराशाई
KBC में पूरी प्राइज मनी कंटेस्टेंट को क्यों नहीं मिलती, पूरा कट-पिटकर बचते हैं सिर्फ इतने रुपये
जहां पटना स्थित आरोपी के आवास से अभी तक लगभग 1 करोड़ कैश बरामद हुआ है । विजिलेंस डीएसपी सुजीत सागर ने आगे बताया कि काश के अलावा कुछ जरूरी कागजात और ज्वेलरी भी बरामद हुई है । डीएसपी सुजीत सागर ने बताया कि नोटों की गिनती की जा रही है ।
बता दें कि Bihar में हालिया सत्ता परिवर्तन के बाद से ही छापेमारी का दौर चल रहा है । जहां बुधवार को सीबीआई और ईडी ने बिहार सरकार में शामिल राजद के 4 नेताओं के यहां जमीन के बदले नौकरी मामले में छापेमारी की थी वहीं विजिलेंस टीम ने अब सरकारी इंजीनियर के यहां रेड मारी है । बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने फ्लोर टेस्ट से पहले राजद के कोषाध्यक्ष और एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी सुबोध राय, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और अशफाक करीम के यहां छापेमारी की थी ।