Categories: News

Vande Bharat Express: वैतरणा-मणिनगर ट्रेक पर जानवरों की टक्कर से वंदे भारत एक्सप्रेस को नुकसान- यहां देखें Video

Published by

Vande Bharat Express: भारतीय ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस (Mumbai-Ahmedabad VandeBharat Express) को आज सुबह भारी नुकसान हुआ। पालघर जिले के करीब वैतरना और मणिनगर के बीच सेमी हाई स्पीड मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह करीब 11:18 बजे जानवरों के सामने आ जाने से आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गया है।

यहां देखें विडियो

Vande Bharat Express

प्रधानमंत्री यह हाथों हुआ था इनॉग्रेशन

Vande Bharat Express

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करीब 5 दिन पहले ही 1 अक्टूबर से गुजरात की राजधानी गांधीनगर (Gujarat Capital Gandhinagar) में हरी झंडी दिखाने के बाद शुरू हुई है। ट्रेन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने गांधीनगर से अहमदाबाद के मुख्य रेलवे स्टेशन कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा की थी।

एक पैर से विकलांग पर हौसला ऐसा की खुद की पढ़ाई के लिए घर-घर काम करके कमाती हैं

पलक झपकते ही DELHI से NEW YORK… क्या है वो तकनीक, जिसके लिए मिला नोबेल

ट्रेन का मेन्यू भी है शानदार

वंदे भारत ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad VandeBharat Express) न सिर्फ स्पीड और टेक्नोलॉजी में बेहद आगे है बल्कि यह कई सुविधाओं से भी लैस है। इस ट्रेन में यात्रियों को स्पेशल खाना के साथ यात्री गुजरात और महाराष्ट्र के ट्रेडिशनल फूड (Traditional Food) और कई तरह के भारतीय खाने परोसे जाते हैं। ट्रेन में खाने की सप्लाई इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) के हाथों होती है।

सुविधाओं से लैस है वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Express

इस ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad VandeBharat Express) के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस ट्रेन में ऑटोमेटिक एंटी-क़ॉलिशन सिस्टम कवच है ट्रेन को टक्कर होने से बचाती है। वहीं,पिछली वंदे भारत की तुलना में इस ट्रेन में कई बदलाव भी किए गए हैं। इस ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad VandeBharat Express) की सीटों में झुकाव दिया गया है, जबकि पिछली ट्रेन में ये सीटें फिक्स ही रहती थीं।

Vande Bharat Express

इसके अलावा एग्जेक्यूटिव कोच में 180 डिग्री तक का घुमाव भी दिया गया है। साथ ही ट्रेन में आप बेहतर क्वालिटी में 32 इंच के एलसीडी में ऑडियो और वीडियो भी देख सकते हैं। अगर आप बिजनेस पर्सन हैं और रास्ते में भी काम करना चाहते हैं तो यह ट्रेन आपके बड़े ही काम की है क्योंकि आप ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad VandeBharat Express)में आप वाईफाई की सुविधा का भी आनंद उठा सकते हैं।

Recent Posts