V K Singh: अग्निपथ योजना जबसे घोषित की गई है तभी से हल्ला मचा हुआ है । आये दिन कोई न कोई गला फाड़कर इस योजना के पक्ष या विपक्ष में बोलता नजर आ रहा है । जहां केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े लोग और समर्थक 14 जून को घोषित की गई अग्निपथ योजना के फायदे पर फायदे गिनाए जा रहे हैं वहीं देश की युवा आबादी जो कि आर्मी में जाने का सपना संजोए हुए हैं वह सिर्फ 4 साल की सेवा वाली अग्निपथ स्कीम का पुरजोर विरोध कर रही है । वहीं विपक्ष भी केंद्र सरकार की इस योजना की खामियां बताकर इसका विरोध कर रहा है ।
अब इसी क्रम में पूर्व सेनाध्यक्ष रहे और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह( वीके सिंह) ने इस योजना पर हालिया बयान देकर सुर्खियां तो बटोरी हीं बल्कि ताने भी खूब सुने ।
इस पोस्ट में
रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार में सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह ने हालिया घोषित की गई अग्निपथ स्कीम पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि –
“किसी के लिए इस योजना में शामिल होने की कोई भी मजबूरी नहीं है । यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है । आप की सेना में सेवा देने की इच्छा है तो आप शामिल हों । किसी ने आपको बोला है कि हम आपको फौज में लेने जा रहे हैं । आप विरोध करने के नाम पर बसें जला रहे हैं, ट्रेनें फूंक रहे हैं, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं किसी ने आपको कहा है कि आपको फौज में आना ही है ।
अगर योजना पसन्द नहीं आ रही तो मत शामिल हो। सेना कोई दुकान या कम्पनी नहीं है । न ही यह रोजगार का साधन है । सेना में वो लोग अपने मन से जाते हैं जो देश से प्रेम करते हैं । यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है । जिसे आना है आये। “
केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख के इस बयान के बाद तो बवाल हो गया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म में यूज़र्स से लेकर विपक्षी नेताओं ने भी जनरल वीके सिंह को खूब खरी खोटी सुनाई ।
वहीं पूर्व सेना प्रमुख और गाजियाबाद से सांसद जनरल V K Singh द्वारा अग्निपथ स्कीम पर दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया में यूज़र्स ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उन्हें सन 2012 की बात याद दिलाई जब वह सेना प्रमुख रहते हुए 62 वर्ष की उम्र में नौकरी बढ़वाने सुप्रीम कोर्ट गए थे । बता दें कि अग्निपथ योजना के फायदे बताने के लिए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट किया था जिस पर यूज़र्स ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई । हाल ये हुआ कि अंततः केंद्रीय मंत्री को अपने ट्विटर अकाउंट का कमेंट सेक्शन बन्द करना पड़ा ।
एक यूज़र ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि आप 40 साल तक सेना में नौकरी करते रहे और फिर भी 6 महीने की सेवा बढ़वाने के लिए आप सुप्रीम कोर्ट गए थे, फिर अब मात्र 4 साल की सेवा के फायदे बता रहे हैं !
1 रुपए में 25 किलोमीटर का सफर तय करेगी ये E-Cycle, जानिए इसके बारे में
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले पवन खेड़ा ने भी केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा अग्निपथ योजना पर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है । उन्होंने एक केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के बयान के वीडियो को रिट्वीट किया-
बता दें कि पूर्व सेनाध्यक्ष और वर्तमान में केंद्र की बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रविवार को अग्निपथ योजना पर खुलकर बोलते हुए हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे छात्रों को खुलकर नसीहत दी थी ।