UP
UP के हरदोई जिले में एक जमीन की पैमाइश को लेकर हुए विवाद में ग्राम प्रधान के पुत्र को चार लड़कियों ने चप्पलों से पीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है । प्रधान के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने चार लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है।
इस पोस्ट में
UP के हरदोई में एक लेखपाल गड्ढे की जमीन की पैमाइश करने पहुंचा था। इस समय गांव की चार लड़कियों ने पैमाइश का विरोध किया और विवाद बढ़ने पर प्रधान के बेटे को चप्पलों से पीट दिया। इसके साथ ही प्रधान के बेटे को एक झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी ।कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।मामले की शिकायत मिलने के बाद युवतियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, सन्डे दोपहर अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामदासपुर में गोबर खाद के गड्ढे की जमीन की पैमाइश करने के लिए श्यामदासपुर के लेखपाल कुलदीप गए थे। लेखपाल ने गड्ढे की जमीन की पैमाइश करते समय गांव के प्रधान श्रीप्रकाश के पुत्र अनुज को मौके पर बुलाया। इसके बाद जब नापजोख की जा रही थी, उसी दौरान गांव के ही राजाराम की पुत्री सरोजनी, सीता, निर्मला व सीता पुत्री राजू आरख ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश का विरोध करने लगी।
Guddu bhaiya छोटे कद का लोग मजाक बनाते थे आज अपने छोटे कद को कैसे ताकत बना लिए
विवाद बढ़ने पर चारो युवतियों ने प्रधान पुत्र अनुज को चप्पलों से पीट दिया।और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बना लिया।और इसे वायरल कर दिया।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रधान के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि अतरौली क्षेत्र के श्यामदासपुर के निवासी अनुज ने शिकायत में इस बात का आरोप लगाया है कि गांव की युवतियों ने पैमाइश को लेकर उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट के दौरान चप्पल से उसकी पिटाई की।और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले का जांच कर रही है।जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।