UP: उत्तर प्रदेश में जल्द ही नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है । यूपी सरकार शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों पर भर्तियां करने की तैयारी कर रही है । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शिक्षा विभाग में करीब 51 हजार खाली पदों को भरने का विचार कर रही है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न पदों के लिए खाली वैकेंसी को लेकर डिटेल मांगी है ।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया से प्रदेश में राजकीय और माध्यमिक विद्यालयों में खाली पड़े पदों पर वैकेंसी निकालना आसान हो जाएगा । सरकार लोकसभा चुनावों से पहले कभी भी नोटिफिकेशन जारी कर सकती है हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ।
इस पोस्ट में
प्रदेश में शिक्षकों के 51000 से अधिक पद खाली पड़े हैं । बेसिक शिक्षा विभाग में 51000 पदों को भरा जाना बाकी है वहीं राजकीय विद्यालयों में 7471 पद खाली हैं । इसके अलावा लेक्चरर पद के लिए 2215 तो असिस्टेंट टीचर के 5256 पद खाली पड़े हैं जिन्हें भरा जाना है । सूत्रों के अनुसार इन सारे पदों को सरकार आगामी आम चुनावों से पहले भरने की तैयारी में है ।
सूत्रों के अनुसार सरकार लोकसभा चुनावों से पहले इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लेगी । यद्यपि अभी तक इस बारे में सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है । बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में खाली पड़े शिक्षक पदों की डिटेल्स मांगी हैं ।
यूपी सरकार द्वारा जल्द ही 51000 खाली पड़े शिक्षक पदों के लिए भर्ती की जानी है ऐसे में यदि कैंडिडेट चाहें तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं । इसके लिए कैंडिडेट को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए । इसके अलावा शिक्षक बनने के लिए बीएड/ बीटीसी/ डीएलएड में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए । आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीटीईटी(UPTET) भी उत्तीर्ण होना चाहिए ।
4 लाख रुपया दो तब डेड बॉडी मिलेगी सऊदी की कंपनी मांग रही घर वालो से पैसे सऊदी कमाने गया था युवक
दुल्हन की मां दुल्हन को विदा करती हुई खुश! दुल्हन की विदाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के राजकीय, माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 21 जबकि अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिये । वहीं आरक्षण नियमों के मुताबिक अभ्यर्थी को आयु सीमा में छूट भी हासिल होगी । बता दें कि सरकार द्वारा भरे जाने वाले 51000 पदों के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा वहीं लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी को एकेडमिक मेरिट लिस्ट (वरीयता सूची) से भी गुजरना पड़ेगा । मेरिट लिस्ट के आधार पर ही अभ्यर्थी को शिक्षक भर्ती के लिए चुना जाएगा ।
उत्तर प्रदेश में राजकीय और माध्यमिक विद्यालयों में खाली पड़े शिक्षक पदों की भर्ती का विज्ञापन निकलने के बाद अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduparishad.gov.in पर जाना होगा।