Categories: News

UP Politics: ओम प्रकाश राजभर को BJP का काफी बड़ा तोहफा! डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दी यह जिम्मेदारी

UP Politics

UP Politics: ओमप्रकाश राजभर सुभासपा अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर पहुंचे. यहां उपमुख्यमंत्री ने सुभासपा अध्यक्ष को काफी बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी है.

क्या है पूरी ख़बर?

Om Prakash Rajbhar Latest News: ओमप्रकाश राजभर सुभासपा अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर पहुंचे. मुलाकात होने के बाद बृजेश पाठक ने ओमप्रकाश राजभर को अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन का सह अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले BJP से गठबंधन को लेकर जवाब देते हुए बोला था, “राजनीति में कोई कसम किसी ने खायी है? क्या बीजेपी और पीडीपी में गठबंधन एक होने की संभावना कभी भी थी?

राजनीति में बार बार कहता हु कि नेता दुमुहिया सांप होते हैं. कब क्या बोल देंगे कुछ भी पता नहीं. “हालांकि उपचुनाव से पहले भी BJP के साथ गठबंधन पर उन्होंने ऐसा ही एक बयान दिया था. जबकि दो बार उनकी डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के साथ तस्वीरें भी सामने आई थी.

UP Politics

सीएम योगी, केजरीवाल, नीतीश सहित इन मुख्यमंत्रियों की संपत्ति है करोड़ों में, जानिए किस सीएम के पास है कितनी संपत्ति

जब माईक को बंदूक समझ ली ये दादी | मेरा गांव Ep-19

क्या बोला ओपी राजभर ने?

ओपी राजभर ने अपने एक बयान में बोला था, ‘बयान में कहा, “राजनीति में कोई कसम किसी ने खायी है? क्या UP में बीजेपी और सपा का गठबंधन एक होने की संभावना कभी थी? बीजेपी और पीडीपी एक हो सकते हैं. पीडीपी को बीजेपी के लोग अलगाववाद का नारा बताते थे. मगर दोनों ने मिलकर कश्मीर में सरकार चलाई थी. राजनीति में बार बार कहता हु कि नेता दुमुहिया सांप होते हैं. कब क्या बोल देंगे कुछ भी पता नहीं.” ओपी राजभर लगातार अखिलेश यादव और पार्टी सपा पर निशाना साध रहे हैं.

UP Politics

निशाना साध रहे सपा और अखिलेश यादव पर

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर बीते लंबे समय से सपा और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वहीं कई मौकों पर उन्होंने CM योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी. जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी शुरू हो गई थी. इसके अलावा उनकी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से नजदीकियां भी अब किसी से छिपी नहीं है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts