Categories: News

UP Police Recruitment: यूपी पुलिस में 26,000 से ज्यादा पद खाली, सरकार जल्द इन खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराएगी…

Published by
UP Police Recruitment

UP Police Recruitment: में निकलने वाली 26 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कोई भी छूट नहीं मिलेगी। मंगलवार को योगी सरकार ने विधानसभा में यह साफ कर दिया। यूपी विधानसभा के अनुपूरक प्रश्न में राष्ट्रीय लोक दल यानी कि रालोद के प्रश्न कुमार ने यह पूछा कि कोरोना के वजह से दो वर्ष तक उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती नहीं हुई। तो क्या सरकार ‌भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष का छूट प्रदान करेगी? संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जवाब में कहा है कि उम्र बढ़ान का अभी सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

पुलिस विभाग में इतने पद रिक्त हैं



उन्होंने बताया कि राज्य के पुलिस विभाग के आरक्षी (नागरिक पुलिस) के 26744 पद व पीएसी आरक्षी के 8714 पद रिक्त हैं। हालांकि इन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया है। विधानसभा में प्रश्नकाल में राष्ट्रीय लोक दल के प्रशन कुमार ने सीएम से यह पूछा कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल यानी कि आरक्षी के स्वीकृत पदों के सापेक्ष कितने पद वर्तमान में रिक्त हैं व क्या सरकार इन खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराएगी।

मुख्यमंत्री की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यह बताया कि यूपी पुलिस विभाग में आरक्षी, नागरिक पुलिस के स्वीकृत 178647 पदों के सापेक्ष 26744 पद खाली हैं। यूपी प्रादेशिक आर्म्ड कांसटेबुलरी (पीएसी) में आरक्षी के स्वीकृत 55,389 पदों के सापेक्ष ही 8,714 पद खाली हैं।

पीएससी पर भर्ती की कार्यवाही के लिए अधियाचन भेज दिया गया



UP Police Recruitment खन्ना ने बताया कि भर्ती की कार्यवाही संपन्न किए जाने के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा एग्जाम एजेंसियों से मिली टेंडर की तकनीकी जांच भी जारी है। आरक्षी, पीएससी के 8714 पदों पर भर्ती की कार्यवाही के लिए 21 मई 2022 को अधियाचन पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड को भेज दिया गया है।

UP Police Recruitment

Who is KK wife Jyoti: केके की बचपन की स्वीटहार्ट थी ज्योति, साथ जीने मरने का किया था वादा

मिलिए 6 साल के गूगल बॉय से इनके पास सबका जवाब है गजब !

अगले महीने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता



उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है इसके कुछ दिनों बाद जून माह में भी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती हैं। UP Police Recruitment भर्ती बोर्ड इस बार इस कांस्टेबल रिक्वायरमेंट में 18 से 22 वर्ष के 12वीं पास अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने की अनुमति दे सकता है। हालांकि राज्य में आखरी बार कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती साल 2018 में निकली थी।

इसीलिए इस भर्ती में काफी संख्या में अभ्यर्थी भी हिस्सा ले सकते हैं। यानी कि बंपर आवेदन आने की उम्मीद भी है। स्वयं भर्ती बोर्ड ने परीक्षा के लगभग 20 लाखों में द्वारों के बैठने की उम्मीद जताई है। इसी हिसाब से यह माना जा सकता है कि UP Police Recruitment कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 76 दावेदार होंगे। ऐसे में चयन भी आसान नहीं होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई भर्ती में असफल रहे लाखों युवा आने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती में अपनी किस्मत जरूर आजमाना चाहेंगे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड से होगी


UP Police Recruitment कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी। यानी की परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे और ओएमआर सीट पर गोले को भरना होगा।

योग्यता उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल



बीते वर्ष के नोटिफिकेशन में यह माना जा सकता है कि इन पदों के लिए 12 वीं पास की योग्यता मांगी जाएगी। जिसमें आयु सीमा 18 से 12 साल रखी जा सकती है। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 साल की छूट दी जाएगी।

UP Police Recruitment कॉन्स्टेबल एग्जाम पैटर्न




परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टिट्यूड/आइक्यू, साइंस और रीजनिंग एबिलिटी से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। बता दे की लिखित परीक्षा सीसीटीवी में होगी एवं इसकी वीडियो कवरेज भी होगी।



Recent Posts