Categories: News

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, सरकार द्वारा देश के 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का प्‍लान..

Published by

Indian Railways: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर लगातार एलर्ट मोड पर है। बता दें, बीते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो से दिल्ली के लिए वंदेभारत ट्रेन शुरू करने की बात कही थी. मध्य प्रदेश के खजुराहों में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होने बताया कि खजुराहो और छतरपुर में रेक प्वॉइंट्स स्वीकृत हुए हैं.

वंदे भारत से 75 शहरों को जोड़ने का प्‍लान

केंद्र सरकार द्वारा देश के 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का काम हो रहा है। जिसका काम तेजी के साथ चल रहा है। इसके लिए इंटीग्रल, ICF चेन्‍नई में काम तेजी से हो रहा है। दरअसल यहां पर 75 और वंदे भारत ट्रेनों के कोच का प्रोडक्‍शन हो रहा है. वंदे भारत की नई ट्रेनें पुराने मॉडल की तुलना में ज्‍यादा बेहतर होंगी. जिनमें पैसैंजर की सुव‍िधा के ल‍िए पहले से ज्‍यादा सुव‍िधाएं उपलब्ध कराई है।

Indian Railways

अगस्त तक इलेक्ट्रिफिकेशन होने की उम्‍मीद

मध्य प्रदेश के खजुराहो और देश की राजधानी दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन पर हर अपडेट देते हुए मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, ‘इस रूट पर अगस्त तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा. और तब तक वंदे भारत ट्रेन भी चलने लगेगी’.

गिफ्ट देने आया फैन तो Salman Khan ने की बदतमीजी, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

बिहार में शराब बंदी पर ऐसा गाना गाया इन्होंने कि सुन कर मजा आ गया 🤣🤣

बता दें, वंदेभारत ट्रेन आरामदायक और फुल AC चेयरकार वाली ट्रेन है.जिसके खास फीचर्स में यूरोप‍ियन स्टाइल वाली सीटें, एग्जीक्यूटिव क्लास में घूमने वाली सीटें, डिफ्यूज्ड LED लाइट्स, रीडिंग लाइट्स, ऑटोमैटिक एग्जिट-एंट्री दरवाजे, मिनी पैंट्री ढेरों सुविधाएं उपलब्ध हैं.

Indian Railways


Indian Railways खजुराहो बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इतना ही नहीं बल्कि खजुराहो स्टेशन के पुनर्विकास की भी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि खजुराहो स्‍टेशन को वर्ल्‍ड लेवल के तौर पर पुनर्विकास क‍िया जाएगा. साथ ही बताया कि इस स्टेशन का विस्तार के साथ दी वन स्टेशन, वन प्रोडेक्ट योजना का भी विस्तार किया जा रहा है. वहीं स्टेशनों के जरिए इसके पीछे स्थानीय उत्पादों को बाजार दिया जा सकेगा.

Recent Posts