UP Police ने गोरखपुर से लापता हुईं 3 लड़कियों को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है । 2 नाबालिगों सहित 3 लड़कियों के गोरखपुर से लापता हो जाने पर किडनैपिंग की आशंका जताई गई थी । उत्तर प्रदेश पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए तीनों लड़कियों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बरामद कर लिया है । यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने दी है । अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस ने साथ मिलकर अगवा लड़कियों को खोजने में सफलता पाई है । हालांकि 2 नाबालिगों सहित 3 लड़कियों के गोरखपुर से अचानक गायब हो जाने को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं ।
इस पोस्ट में
UP Police ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर 2 नाबालिगों सहित 3 लड़कियों को सुरागरसी करते हुए दिल्ली से गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन मामले का पूरी तरह से खुलासा अभी नहीं हो सका है । पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने मामले की जानकारी रविवार को देते हुए तीनों लड़कियों के दिल्ली से बरामद होने की बात तो कही है लेकिन अभी यह मालूम नहीं हो सका है कि लड़कियां अपने आप गोरखपुर से दिल्ली गईं थीं या उन्हें ले जाया गया है ।
UP Police के अधिकारी ने रविवार को कहा कि UP Police और दिल्ली पुलिस की सयुंक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दिल्ली के एक घर से लड़कियों को बरामद किया है । हालांकि जानकारी के अनुसार अभी इस मामले में किसी और कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । लड़कियों से पूछताछ के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी ।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से तीनों लड़कियों के गायब होने की सूचना पर पहुंची यू पी पुलिस को जानकारी मिली कि 2 नाबालिगों सहित 3 लड़कियां गायब हो गईं हैं । पुलिस को जानकारी दी गयी थी कि किसी व्यक्ति ने तीनों लड़कियों का अपहरण कर लिया है । बताया गया कि तीनों लड़कियां गगुआ की रहने वाली हैं । पुलिस इसी आधार पर आगे की कार्यवाही कर छानबीन करने लगी । हालांकि जैसे जैसे मामला खुला वैसे अपहरण की बात संदिग्ध लगने लगी ।
हालांकि अभी पुलिस किसी भी तरह का कोई दावा नहीं कर रही लेकिन प्रथमदृष्टया मामले को देखते हुए यही लग रहा है कि अपहरण की कहानी संदेहास्पद है । गोरखपुर के गगुआ का मामला होने के चलते पुलिस भी सक्रिय हो गयी और तलाश शुरू कर दी थी ।
वहीं मामले की छानबीन कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस की उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में केवल मोबाइल लोकेशन ही एक ऐसा जरिया था जिससे उक्त तीनों लड़कियों तक पहुंचा जा सकता था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसी को जरिया बनाया और छानबीन शुरू कर दी । लड़कियों के मोबाइल लोकेशन को हथियार बनाकर नम्बर ट्रेस किया गया तो पता चला कि लोकेशन दिल्ली के मंडावली थाने के अंतर्गत है । सीसीटीवी कैमरों और फुटेज के आधार पर जानकारी मिली कि मंडावली थाने के पश्चिमी विनोद नगर में कथित तौर पर अगवा लड़कियां मौजूद हैं ।
Bihar Helicopter कार से बारात जाने में खूब मजा आया
पुरूषों की सेक्स लाइफ बढ़ाने में मददगार हैं ये चीजें, देती हैं भरपूर ताकत..
उत्तर प्रदेश पुलिस ने जानकारी हासिल होते ही तुरंत दिल्ली पुलिस से सम्पर्क किया । मंडावली थाने की पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिमी विनोद नगर स्थित एक मकान से 3 लड़कियों को बरामद कर लिया ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय जनता और मुखबिरों की सहायता से 2 नाबालिगों सहित तीनों लड़कियों को दिल्ली स्थित पश्चिमी विनोद नगर के एक मकान से बरामद कर लिया गया । वरिष्ठ अधिकारी ने आगे कहा कि जिस घर से लड़कियों को बरामद किया गया है उसका मालिक कहीं और रहता है । हालांकि पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि अपहरण के आरोपियों का सुराग भी मिला है । उत्तर प्रदेश पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।